Althrice फाउंडेशन द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए निशुल्क रीडिंग हॉल की सुविधा प्रारंभ की गई

दिनांक 7/11/2024, मरियम कैंपस में इबारत रीडिंग हॉल का उद्घाटन वरिष्ठ पत्रकार गणेश जोशी, डॉ नवल किशोर लोहनी तथा शोएब सिद्दीकी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया । फाउंडेशन की डॉ सुधा जायसवाल ने इस अवसर पर कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए यह अभ्यर्थियों को सभी जरूरी स्टडी मैटेरियल निशुल्क उपलब्ध कराने का प्रयास है, रीडिंग हॉल में वाईफाई, आर‌ओ वाटर की सुविधा के साथ-साथ अन्य सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी । रीडिंग हॉल के शुभारंभ के अवसर पर डॉ प्रमिला जोशी, डॉ रूनुमी शर्मा, डॉ मतीन आरिफ, मनीषा सिंह, मनोज कुमार उप्रेती, धनंजय कुमार अजय कुमार मौर्य, उमेश चंद्र भट्ट तथा शाहवेज खान समेत कई विद्यार्थी उपस्थित थे । फाउंडेशन के ट्रस्टी विवेक कश्यप ने कहा कि शीघ्र ही साहित्यिक पुस्तकों की एक लाइब्रेरी तथा शिक्षा शास्त्र के लिए रेफरेंस लाइब्रेरी की स्थापना भी की जाएगी।

गणेश मेवाड़ी

संपादक - मानस दर्पण
[t4b-ticker]