अपर सहायक अभियंता गिरफ्तार, खेत कटान के मुआवजे के एवज में मांगी घूस भ्रष्टाचार पर धामी सरकार के कड़े प्रहार जारी, अब आई पीएमजीएसवाई की बारी

देहरादून । भ्रष्टाचार पर कड़े प्रहार कर रही धामी सरकार ने एक और घूसखोर कार्मिक को रंगे हाथ दबोचा। अब विजिलेंस की टीम ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के कालसी खंड के अपर सहायक अभियंता सुंदर सिंह चौहान को 5000 रुपए की घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी अधिकारी के आवास पर उसकी संपत्ति का ब्योरा जुटाया जा रहा है।

एसएसपी विजिलेंस धीरेंद्र गुंज्याल के मुताबिक अपर सहायक अभियंता के घूस मांगने से खिन्न व्यक्ति ने हेल्पलाइन नंबर 1064 पर शिकायत दर्ज कराई थी। क्योंकि, शिकायतकर्ता रिश्वत नहीं देना चाहता था और आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई चाहता था। प्रारंभिक जांच में शिकायत सही पाए जाने पर ट्रैप टीम का गठन किया गया। ट्रैप टीम ने शनिवार 26 अक्टूबर 2024 को अपर सहायक अभियंता सुंदर सिंह चौहान को 5000 रुपये की घूस लेते खंड कार्यालय से गिरफ्तार कर लिया। निदेशक सतर्कता डॉ वी मुरुगेशन ने ट्रैप टीम को नकद इनाम की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि यदि राज्य के सरकारी विभागों में नियुक्त कोई अधिकारी व कर्मचारी रिश्वत की मांग करता है तो तत्काल इसकी सूचना विजिलेंस के टोलफ्री हेल्पलाइन नंबर 1064 व व्हाट्सएप नंबर 9456592300 पर संपर्क कर सूचना दें।

गिरीश भट्ट

एडिटर - मानस दर्पण
[t4b-ticker]