सिंचाई विभाग के एक सेवानिवृत्त अफसर पर 8 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म के प्रयास का आरोप

पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू

हल्द्वानी : सिंचाई विभाग के एक सेवानिवृत्त अफसर पर एक 8 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास का आरोप लगा है इस मामले में पुलिस सेवानिवृत्ति अफसर के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. घटना के बाद से ही सेवानिवृत्ति अफसर फरार चल रहा है. अफसर पर पड़ोस में रहने वाली एक सैन्य कर्मी की आठ साल की बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास का आरोप हैं कि बच्ची को टॉफी देने के बहाने कमरे में ले जाकर उससे छेड़खानी कर दुष्कर्म करने का प्रयास किया.डरी-सहमी बच्ची ने घर में अपनी मां को सब बता दिया. पुलिस ने नाबालिग की मां की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ पॉक्सो के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपी की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है. यह मामला मुखानी थाना क्षेत्र का है.

विस्तृत जानकारी : शहर की एक महिला ने पुलिस में तहरीर देते हुए कहां है कि उसका पति भारतीय सेवा में है आठ साल की बेटी के साथ यहां किराए के कमरे में रहती है.नाबालिग बच्ची शहर के एक प्राइवेट स्कूल में कक्षा दो की छात्रा है. महिला ने बताया कि रविवार दोपहर उसकी बेटी आंगन में खेल रही थी और वह खुद घर के काम में व्यस्त थीं आरोप है कि इसी दौरान पड़ोस में रहने वाले सिंचाई विभाग के सेवानिवृत्त अधिकारी 65 वर्षीय व्यक्ति ने उनकी बेटी को टॉफी देने के बहाने अपने घर पर ले गए आरोप है कि यहां उन्होंने बच्ची के साथ छेड़छाड़ और दुष्कर्म का प्रयास किया वहां से किसी तरह निकलकर बच्ची घर आई और मां को आपबीती सुनाई. पुलिस के मुताबिक आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहा है आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


Advertisements

गणेश मेवाड़ी

संपादक - मानस दर्पण

You cannot copy content of this page