राजमिस्त्री की हत्या के आरोप में राजमिस्त्री की पत्नी, साले व साढ़ू की गिरफ्तारी

किच्छा उधम सिंह नगर राजमिस्त्री की हत्या के आरोप में पुलिस ने राजमिस्त्री की पत्नी, साले व साढ़ू को गिरफ्तार कर उनके पास से हत्या में प्रयुक्त सामान बरामद कर 24 घंटे में मामले का खुलासा किया है. इस मामले में मृतक की पत्नी ने ही खुद पुलिस को मुकदमा दर्ज कराया था पर जब पुलिस की जांच आगे बढ़ी तो वही हत्या की आरोपी निकली. बताया जा रहा है कि कमलेश उसके साथ आये दिन मार पिटाई करता था इससे परेशान होकर उसने यह कदम उठाया था.
पुलिस के मुताबिक कमलेश पुत्र बड़कुई निवासी ग्राम अमरोली बतेहा गोकुल हरदोई अपनी ससुराल में अपने परिवार के संग रहता था वह राजमिस्त्री का काम करता था बीते 31 जुलाई को पुलिस को कमलेश का शव मिला था जिसके आधार पर पोस्टमार्टम के आधार पर उसकी हत्या गला घोटकर की गई यह सामने आया मामले में कमलेश की पत्नी पिंकी के द्वारा अज्ञात पर हत्या का केस दर्ज कराया गया था इस मामले की जांच को प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र कुमार ने श्री राजेंद्र प्रसाद की अगुवाई में पुलिस टीम के द्वारा जांच की गई जांच के दौरान घटनास्थल के आसपास लगभग 100 सीसी टीवी फुटेज चेक करने के साथ ही पूछताछ कर घटना का खुलासा किया गया शनिवार को सीओ भूपेंद्र सिंह धोनी ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस ने आसपास के लोगों व कमलेश के परिजनों से पूछताछ के साथ ही घटनास्थल के आसपास लगे सभी कैमरों की फुटेज देखी पूछताछ के दौरान उसके ससुर मुनेश्वर लाल ने बताया कि कमलेश की हत्या उसकी पत्नी पिंकी और साले गोविंद तथा साढ़ू प्रमोद कुमार के द्वारा गले में गमछा का फंदा डालकर की गई जिसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को बरेली रोड पर उत्तराखंड बॉर्डर के पास गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस की टीम में प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र कुमार, श्री राजेंद्र प्रसाद, श्री ओमप्रकाश नेगी, बसंत कुमार, जगदीश सिंह कांस्टेबल देवराज सिंह, उमेश सिंह यशपाल आर्य व हरीश मेहरा शामिल रहे.

