हल्द्वानी में युवक की पत्थरों से कुचलकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

हल्द्वानी शहर से लगे हुए बरेली रोड के गौजाजाली इलाके में देर रात एक युवक की पत्थरों से कुचलकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी

प्राप्त जानकारी के अनुसार गौजाजाली निवासी एक युवक ने किसी विवाद के चलते एक व्यक्ति की पत्थर से कुचलकर बेरहमी से हत्या कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना रात के समय की है, जब आरोपी अनिल ने राजपुरा निवासी तरुण रावत पर अचानक हमला कर दिया।

पुलिस कार्रवाई

शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी। बनभूलपुरा थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और आवश्यक कार्रवाई शुरू करते हुए हत्या के आरोपी अनिल को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस जांच

पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में आपसी रंजिश या विवाद की बात सामने आ रही है, हालांकि पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

एसपी सिटी का बयान

एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लेते हुए उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया जा रहा है। हत्या के कारणों का खुलासा जांच के बाद किया जाएगा।


Advertisements

गिरीश भट्ट

मुख्य संवाददाता - मानस दर्पण

You cannot copy content of this page