योग से युग बदलेगा!” – ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी हल्द्वानी में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का भव्य आयोजन

हल्द्वानी,  21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी (जीईएचयू), हल्द्वानी में एक ऊर्जावान और प्रेरणादायी योग सत्र का आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर जीईएचयू परिसर योगमय वातावरण से गूंज उठा, जब सैकड़ों एनसीसी कैडेट्स और विद्यार्थियों ने एक साथ मिलकर योगाभ्यास किया।

इस आयोजन में एयर एनसीसी यूनिट की अगुवाई में कई शिक्षण संस्थानों ने भागीदारी दिखाई, जिनमें एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी, जीआईसी मोतीनगर, जीआईसी बिंदुखेड़ा, व्हाइटहॉल स्कूल, एवरग्रीन स्कूल और डॉन बॉस्को स्कूल शामिल रहे।

योग सत्र का संचालन योगाचार्य हेमंत जोशी ने किया, जिन्होंने सरल भाषा में योग के शारीरिक, मानसिक और आत्मिक लाभों को बताया। उन्होंने विद्यार्थियों को नियमित योग को जीवनशैली में शामिल करने की प्रेरणा दी।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के निदेशक डॉ. एम.सी. लोहानी ने अपने प्रेरक उद्बोधन में कहा कि “योग केवल व्यायाम नहीं, बल्कि सम्पूर्ण जीवन दर्शन है। यह छात्रों के समग्र विकास में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है।”
इस भव्य आयोजन ने विश्वविद्यालय के शिक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य और संस्कार पर बल देने की प्रतिबद्धता को सशक्त रूप से प्रस्तुत किया। योग दिवस के माध्यम से न केवल विद्यार्थियों में स्वास्थ्य जागरूकता फैली, बल्कि एक सशक्त, अनुशासित और संतुलित जीवन की ओर भी कदम बढ़ाया गया।

मुख्य आकर्षण:
7+ संस्थानों की सहभागिता

अनुभवी योगाचार्य का मार्गदर्शन
सैकड़ों एनसीसी कैडेट्स की भागीदारी
स्वास्थ्य और अनुशासन पर विशेष बल


Advertisements

गिरीश भट्ट

मुख्य संवाददाता - मानस दर्पण

You cannot copy content of this page