मिशन संवाद के अंतर्गत पुलिस कर्मियों के बेहतर मानसिक स्वास्थ्य और तनावपूर्ण दिनचर्या से निपटने के लिए हल्द्वानी में कार्यशाला का हुआ आयोजन, 88 पुलिस कर्मियों ने किया प्रतिभाग

नैनीताल और हल्द्वानी में आयोजित 02 दिवसीय कार्यशाला में 208 पुलिस कर्मी हुए लाभान्वित

श्रीमती रिद्धिम अग्रवाल आईजी कुमाऊं रेंज के प्रयासों से पहल “मिशन संवाद” को सार्थकता प्रदान करने के उद्देश्य से एसएसपी नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा के मार्गदर्शन में नैनीताल पुलिस द्वारा पुलिस कर्मियों के मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर करने और तनावपूर्ण दिनचर्या से निपटने के लिए 02 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन दिनांक 03.08.2025 को पुलिस लाइन नैनीताल और आज 04.08.2025 को मीटिंग हॉल हल्द्वानी में किया गया।

कार्यशाला में डॉ जगदीश चंद्र एसपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल एवं श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल सीओ लालकुआं द्वारा पुलिस कर्मियों से मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए विभिन्न मुद्दों पर संवाद स्थापित किया गया।

मिशन संवाद के अंतर्गत “तनाव से नहीं, संवाद से होगी जीत” की थीम को सार्थकता प्रदान करने के लिए आयोजित कार्यशाला के माध्यम से मनोचिकित्सक टीम में श्रीमती आरती संखला एवं श्री सिद्धार्थ दास द्वारा पुलिस कर्मियों को संवाद ऐप के बारे में जानकारी दी गई। सभी को मानसिक तनाव से मुक्त रहने के उपाय और प्रत्येक दिनचर्या में अपनाए जाने वाले तरीकों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। पुलिस कर्मियों को भागदौड़ भरी दिनचर्या के दौरान किसी भी कारणवश उत्पन्न होने वाले तनाव को दूर करने के लिए अपने परिजनों, सहकर्मी और मित्रो से वार्ता करने की बात कही गई। मानसिक तनाव के समाधान अथवा उचित काउंसलिंग हेतु संवाद ऐप में उपलब्ध एक्सपर्ट काउंसलरों से संवाद स्थापित करने हेतु प्रेरित किया गया। हल्द्वानी मीटिंग हॉल में आयोजित कार्यशाला के माध्यम से लगभग 88 पुलिस कर्मियों ने प्रतिभाग किया। दो दिवसीय कार्यशाला में 208 पुलिस कर्मी लाभान्वित हुए।

कार्यशाला में श्रीमती सुनीता कुंवर प्रभारी महिला सुरक्षा हेल्पलाइन, परिक्षेत्रीय कार्यालय, पुलिस कार्यालय हल्द्वानी की शाखाओं, डे हवालात हल्द्वानी और हल्द्वानी, बनभूलपुरा, मुखानी एवं काठगोदाम थानों में नियुक्त पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।


Advertisements

गणेश मेवाड़ी

संपादक - मानस दर्पण

You cannot copy content of this page