वर्चुअल रजिस्ट्री के खिलाफ प्रदेशभर में कार्य बहिष्कार और विरोध प्रदर्शन

हल्द्वानी । हल्द्वानी में लगातार पांचवें दिन वर्षा के बीच पेपरलेस वर्चुअल रजिस्ट्री पंजीकरण और यूसीसी के अंतर्गत वसीयत और अनिवार्य विवाह पंजीकरण के खिलाफ कार्य बहिष्कार एवं विरोध प्रदर्शन किया गया। यह प्रदर्शन उपनिबंधक कार्यालय के समीप तहसील प्रांगण में आयोजित किया गया, जिसमें उत्तराखंड सरकार की नीतियों के खिलाफ आवाज उठाई गई।
बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष गोविंद सिंह बिष्ट ने कहा, “हम सरकार की दमनकारी नीतियों के खिलाफ चुप नहीं बैठेंगे।” वहीं, बार एसोसिएशन हल्द्वानी के सचिव मोहन बिष्ट ने कहा कि वे स्टाम्प विक्रेताओं, अरायज नवीस और दस्तावेज लेखकों को बेरोजगार नहीं होने देंगे।
इस आंदोलन का संचालन सुनील पंत ने किया। उन्होंने बताया कि विरोध के तहत न तो किसी स्टाम्प विक्रेता ने स्टाम्प की बिक्री की और न ही दस्तावेज लेखकों ने कोई दस्तावेज तैयार किया।
आम सभा में एडवोकेट मोहन चंद्र, ललित मोहन जोशी और अन्य ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए। आंदोलन में दिनेश बेलवाल (सचिव) लेखक संघ, सुरेश बिष्ट, लक्ष्मण जीना एड., अक्षय तिवारी एड., नीरज नैनवाल एड., ईश्वरी दत्त जोशी, मयंक बिष्ट एड., एवं सभी स्टाम्प विक्रेता, अरायज नवीस, दस्तावेज लेखक और अधिवक्ता उपस्थित रहे।
प्रदर्शनकारियों ने एकजुटता और यथास्थिति को बनाए रखने का संकल्प लिया, और उनकी मांगों के प्रति सरकार का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास जारी रखा।

