विजेता को इनाम,,,,,, 2 लाख ( कुमाऊं प्रीमियर लीग )

हल्द्वानी 38वें नेशनल गेम्स के शानदार आयोजन के बाद खेल के प्रति बच्चों की ही नहीं अपितु उनके माता पिता संरक्षकों की रुचि काफी बड़ी है, फुटबॉल की लोकप्रियता और फुटबॉल के प्रति जुड़ाव व जुनून को देखते हुए और खिलाड़ी नशे से, आपराधिक गतिविधियों से दूर रहे , इसी विचार के साथ आज दिनांक 25 मार्च 2025 को बिठौरिया यूनाइटेड फुटबॉल क्लब द्वारा कुमाऊं प्रीमियर लीग की प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गई । लीग के आयोजक वीरू कालाकोटी ने बताया की कुमाऊं प्रीमियर लीग में कुमाऊं मंडल की 6 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं क्रमशः जनपद नैनीताल, उधम सिंह नगर, चंपावत, पिथौरागड़, बागेश्वर और अल्मोड़ा किटी में प्रतिभाग करेंगी । सभी 6 टीमों को फुटबॉल से जुड़े खेल प्रेमी, उद्योगपति व समाजसेवी द्वारा सभी खिलाड़ियों को नीलामी द्वारा खरीदा जाएगा। प्रतियोगिता से पूर्व खिलाड़ियों का चयन ट्रायल , जो कि दिनांक 1 मार्च सुबह 9:00 बजे से , नैनीताल जिले के सभी खिलाड़ियों और 2 मार्च सुबह 9:00 बजे से हल्द्वानी स्टेडियम में उत्तराखंड के सभी जिलों के खिलाड़ियों का ट्रायल लिया जाएगा। इन्हीं खिलाड़ियों में से 6 टीमें बनाई जाएगी और टीम अनाउंसमेंट सोशल मीडिया द्वारा 8 मार्च को किया जाएगा और 15 मार्च को 3:00 बजे से जर्सी लॉन्च कार्यक्रम हल्द्वानी के वॉकवे मॉल, फॉर्चून होटल में रखा जाएगा।
16 मार्च को ओपनिंग मैच से लीग का शुभारंभ किया जाएगा इसके पश्चात प्रतिदिन तीन मैच खेले जाएंगे और इसका 23 मार्च रविवार 3:00 बजे से फाइनल मैच से समापन किया जाएगा । विजेता टीम को ₹2 लाख धनराशि और उपविजेता को ₹ 1लाख धनराशि दी जाएगी । चयनित खिलाड़ियों की निशुल्क रहने खाने की व्यवस्था बिठौरिया यूनाइटेड फुटबॉल क्लब द्वारा की जाएगी और खिलाड़ियों को जर्सी किट भी उपलब्ध कराई जाएगी ।

Advertisements

गिरीश भट्ट

एडिटर - मानस दर्पण
[t4b-ticker]