“सुपोषित किशोरी, सशक्त नारी” का समापन 30 सितम्बर 2024 को हल्द्वानी के अग्रसेन भवन में किया गया

दिनांक 01 सितम्बर 2024 से शुरू हुए सातवें पोषण माह की इस बार की थीम “सुपोषित किशोरी, सशक्त नारी”के अंतर्गत परियोजना हल्द्वानी ग्रामीण, नैनीताल में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा लगातार विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया जिसका समापन 30 सितम्बर 2024 को हल्द्वानी के अग्रसेन भवन में किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती बेला तोलिया, माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष एवम विशिष्ठ अतिथि ब्लॉक प्रमुख श्रीमती रूपा देवी रहीं। पोषण माह के दौरान समस्त आंगनवाड़ी केंद्रों में पोषण से संबंधित कार्यक्रमों में मुख्य रूप से एनीमिया, वृद्धि निगरानी, पूरक आहार, पोषण भी पढ़ाई भी, बेहतर प्रशासन, पारदर्शिता और कुशल सेवा वितरण के लिए प्रौद्योगिकी, समग्र पोषण के थीम पर विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की गई, जिसमें सही पोषण के लिए जागरूकता बढ़ाने के लिए कई तरह के प्रयास किए गए, विशेषकर किशोरी एवम महिलाओं को ध्यान में रखकर। आज के कार्यक्रम में विभाग द्वारा 27 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई हुई जिसमें उनको पोषण युक्त टोकरी प्रदान की गई, 30 कुपोषित बच्चों को पोषण किट वितरण, 30 बच्चों को ड्राइंग किट, महिलाओं के लिए अनीमिया जांच एवम हेल्थ कैंप लगाया गया, कार्यकर्तियों द्वारा पोषण गीत, कविताएं, नाटक एवम छोटे बच्चों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम किए गए। साथ ही अच्छा कार्य कर रही कार्यकर्ताओं एवम सहायिकाओं को पुरुस्कृत किया गया।श्रीमती बेला तोलिया द्वारा बताया गया को पोषण माह का समग्र लक्ष्य जनसमुदाय तक स्वास्थ्य, पोषण एवं स्वच्छता संबंधित व्यापक प्रचार प्रसार, प्रभावी व्यवहार परिवर्तन, पोषण के विषय में जागरूकता बढ़ाना, आहार पद्धतियों में सुधार करना तथा बच्चों, किशोरों, गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं सहित कमज़ोर समूहों के बीच कुपोषण से निपटना है। श्रीमती रूपा देवी द्वारा अपने संबोधन में कहा गया की सही पोषण से ही देश को कुपोषण एवम एनीमिया मुक्त बनाया जा सकता हैं। बाल विकास परियोजना अधिकारी शिल्पा जोशी ने पोषण माह के बारे में बताया एवम सबको कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम का संचालन सुपरवाइजर प्रियंका ने किया।कार्यक्रम में जानकी भट्ट,मीना आर्या, चंद्रा मेहरा, मीना गरखाल,मनीषा,नीलम नाथ,सुशीला ग्वाल,पूनम गोस्वामी और कविता रिमझियाल सुपरवाइजर उपस्थित रही।


Advertisements

गणेश मेवाड़ी

संपादक - मानस दर्पण

You cannot copy content of this page