देवभूमि ट्रक ऑनर्स महासंघ की हड़ताल स्थगित करने का स्वागत

हल्द्वानी। देवभूमि ट्रक ऑनर्स महासंघ के द्वारा की गई हड़ताल को स्थगित करने का निर्णय व्यापक रूप से स्वागत किया जा रहा है। हल्द्वानी ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन ने महासंघ के इस निर्णय को एक सकारात्मक कदम बताया और महासंघ के अध्यक्ष एवं सभी सदस्यों को दिल से धन्यवाद दिया है। एसोसिएशन ने इस निर्णय को आम जनता के हित में उठाया गया एक सराहनीय कदम बताया है।
हल्द्वानी ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्याम कृष्ण उप्रेती ने कहा, हम महासंघ के द्वारा हड़ताल को स्थगित करने के निर्णय का स्वागत करते हैं। इसके साथ ही हम सरकार से निवेदन करते हैं कि महासंघ की सभी मांगों पर गंभीरता से विचार किया जाए और इनके समाधान के लिए स्पष्ट आदेश जारी किए जाएं। ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन ने पूर्व में भी सरकार से यही अपेक्षा की है कि ऑनर्स महासंघ की मांगों को शीघ्र समाधान किया जाए।
एसोसिएशन के अन्य सदस्य चंद्रशेखर भट्ट, शंकर भुटयानी, के एन शर्मा, और दर्शन खेतवाल ने भी ट्रक ऑनर्स महासंघ के इस निर्णय का समर्थन किया और कहा कि इससे ट्रांसपोर्ट संचालन में सुधार होगा। पंकज वोहरा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हल्द्वानी ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन ने कहा, देवभूमि ट्रक ऑनर्स महासंघ के हड़ताल को स्थगित करने से ट्रांसपोर्ट पर पड़ने वाला भार कम हुआ है। अब गाड़ियों की उपलब्धता से ट्रांसपोर्टिंग व्यवस्था में काफी सुधार हो गया है। हम सरकार से अनुरोध करते हैं कि महासंघ द्वारा उठाई गई मांगों पर जल्दी कार्रवाई की जाए।
इसी प्रकार, दिनेश बेलवाल और सचिन, दोनों ने भी इस निर्णय का समर्थन किया और प्रशासन से अपील की कि वे महासंघ द्वारा उठाई गई मांगों पर गहन विचार करें और शीघ्र समाधान प्रदान करें।


Advertisements

गिरीश भट्ट

मुख्य संवाददाता - मानस दर्पण

You cannot copy content of this page