मौसम बदला मिजाज: हल्द्वानी में उमस से बेहाल लोग, पहाड़ों में बारिश से लौटी ठंडक

हल्द्वानी – शहर में सोमवार को सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए रहे और दोपहर तक रुक-रुक कर बारिश होती रही। हालांकि मंगलवार को मौसम साफ रहा, लेकिन धूप और उमस ने लोगों को पसीना-पसीना कर दिया।

वहीं, पहाड़ी क्षेत्रों में मानसून सक्रिय होने से ठंडक महसूस की जा रही है। मौसम विभाग ने जिले में आगामी मंगलवार से चार दिनों तक बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।

पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विशेषज्ञ डॉ. आर.के. सिंह ने बताया कि सोमवार को हल्द्वानी का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में बारिश की संभावना है जिससे गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है।


Advertisements

गिरीश भट्ट

मुख्य संवाददाता - मानस दर्पण

You cannot copy content of this page