मॉड्यूलर किचन के कारोबारी के मकान और दुकान में तोड़फोड़

हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र के छड़ायल इलाके में एक मॉड्यूलर किचन के कारोबारी के खिलाफ स्थानीय लोगों ने हंगामा किया। गुरुवार रात, कारोबारी एक युवती के घर पहुंचा, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। इसके चलते शुक्रवार को विभिन्न संगठनों के लोग छड़ायल में आक्रोशित हो गए और कारोबारी के मकान और दुकान में तोड़फोड़ की।आक्रोशित लोगों ने कारोबारी की तीन बाइकों में आग लगा दी, जबकि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई और भीड़ को नियंत्रित किया। जिला विकास प्राधिकरण की टीम ने जांच में कारोबारी के भवन का नक्शा न मिलने और आवासीय परिसर में अवैध दुकानें बनाने की खामियां पाई। इसके चलते मकान को सील कर दिया गया। युवती ने किसी प्रकार की शिकायत दर्ज नहीं कराई, और उसने बताया कि उसका कारोबारी से पुराना परिचय है। एसएसपी नैनीताल, पीएन मीणा ने चेतावनी दी कि कानून व्यवस्था को बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, चाहे वे किसी भी समुदाय से हों।

गणेश मेवाड़ी

संपादक - मानस दर्पण
[t4b-ticker]