वनभूपुरा पुलिस ने 02 व्यक्तियों को हार-जीत की बाजी लगाते 52 ताश पत्तों के साथ किया गिरफ्तार

श्री प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद के निर्देशन में जनपद में जुआ/सट्टे के अवैध कारोबार की रोकथाम के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी, क्षेत्राधिकारी महोदय हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष श्री नीरज भाकुनी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा 02 व्यक्तियों को हार-जीत की बाजी लगाते 52 ताश पत्तों के साथ किया गिरफ्तार।

दि0- 14.05.25 को वादी चैकिंग के दौरान पुलिस टीम द्वारा 02 अभि0 गणो क्रमशः 1- निसार पुत्र कयूम निवासी नूरी मस्जिद इन्द्रानगर थाना बनभूलपुरा उम्र 22 वर्ष
2- रईस अहमद पुत्र महमूद हसन* निवासी उत्तर उजाला बरेली रोड थाना बनभूलपुरा उम्र 30 वर्ष को वहद् इन्द्रानगर फाटक के सामने ट्रीटमेन्ट प्लांट के पास थाना बनभूलपुरा जिला नैनीताल से जुआ खेलते हुए 52 ताश के पत्ते व 1690/- रु0 के साथ गिरफ्तार किया गया है । जिसके विरुद्ध थाना हाजा पर FIR NO- 128/25 U/S 13 G ACT पंजीकृत किया गया है।

पुलिस टीम-
1 कानि0 लक्ष्मण राम
2-कानि0 मौ0 यासीन,
3- कानि0 मो0 अतहर
4- कानि0 हरीश रावत


Advertisements

गणेश मेवाड़ी

संपादक - मानस दर्पण

You cannot copy content of this page