प्राइवेट अस्पताल में प्रसव के लिए पहुंची महिला की मौत के बाद हंगामा

हरिद्वार। हरिद्वार के बहादराबाद क्षेत्र के निजी चिकित्सालय में प्रसव के लिए पहुंची महिला की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा मचाया। निजी अस्पताल के मूल स्वरूप को उन्होंने उखाड़ कर पूरी तरह फेंक दिया। हालात यह हुई कि मौके पर पुलिस पहुंची और हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ।
मौके पर पहुंची बहादराबाद पुलिस ने जांच पड़ताल कर अस्पताल में फंसे कई चिकित्सा कर्मियों को बाहर निकाला। इस मामले में पुलिस प्रशासन कुछ बोलने को तैयार नहीं है। देर रात की इस घटना में कई लोगों को गंभीर चोटें आई हैं।
बताया जा रहा है कि अस्पताल प्रबंधन मौके से फरार हो गया है । वही प्रसूता की मौत के बाद परिजन भी वहां से चले गए । पुलिस पूरे प्रकरण की जांच में जुटी हुई है ।


Advertisements

गणेश मेवाड़ी

संपादक - मानस दर्पण

You cannot copy content of this page