सड़क सुरक्षा के अंतर्गत आरटीओ हल्द्वानी के आदेशानुसार दिनांक 5 और 6 नवंबर 2024 को दो प्रवर्तन टीमों द्वारा चेकिंग अभियान चलाया
हल्द्वानी : 6 नवंबर 2024 सूचना: सड़क सुरक्षा के अंतर्गत आरटीओ हल्द्वानी के आदेशानुसार दिनांक 5 और 6 नवंबर 2024 को दो प्रवर्तन टीमों द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया। एक टीम में एआरटीओ जितेंद्र कुमार, सहायक परिवहन निरीक्षक (एटीआई) चंदन सुयाल और एटीआई अनिल कार्की द्वारा हल्द्वानी शहर और नैनीताल-भवाली-भीमताल मार्ग पर कार्य किया गया। दूसरी टीम में परिवहन कर अधिकारी प्रमोद कर्नाटक और एटीआई चंदन ढेला द्वारा काठगोदाम-हेड़ाखाल-ओखलकांडा मार्ग पर चैकिंग कार्य किया गया। जिसमें कुल चालान: 67, जब्ती: 12, ओवरलोड: 22, ऑटो वेरिफिकेशन की SOP लागू होने के बाद बिना वर्दी: 18 मामले और अन्य अपराध (बिना परमिट, फिटनेस, टैक्स, बीमा, ओवरस्पीड आदि): 67 मामलों में कार्यवाही की गई।