हल्द्वानी में दो अलग-अलग मामलों में जहरीले पदार्थ के सेवन से दो की मौत

हल्द्वानी में अज्ञात कारणों के चलते दो अलग-अलग मामलों में दो लोगों ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया, जिससे उपचार के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए।

*पहला मामला: नाबालिग छात्रा की मौत*

किच्छा के वार्ड-2 पंत कालोनी निवासी एक नाबालिग छात्रा ने गेहूं में रखने वाली सल्फास की गोली खा ली, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। परिजन उसे सुशीला तिवारी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

*दूसरा मामला: भीमताल निवासी की मौत*

भीमताल निवासी खीमानंद (44) ने बीते 28 अप्रैल को जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था। उसे भी सुशीला तिवारी अस्पताल लाया गया, जहां बीते सोमवार को उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

*पुलिस कार्रवाई*

पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद दोनों शवों को परिजनों के सुपुर्द कर दिए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Advertisements

गिरीश भट्ट

एडिटर - मानस दर्पण