उत्तरायणी पर्व को लेकर नैनीताल में चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था, एसएसपी मंजूनाथ टीसी के निर्देशन में सघन चेकिंग अभियान

भीड़भाड़ वाले इलाकों, बाजारों व मेला स्थलों पर भारी पुलिस बल तैनात
संदिग्धों पर पैनी नजर, 11 लोगों पर पुलिस एक्ट में कार्रवाई
हल्द्वानी। उत्तरायणी पर्व के अवसर पर जनपद में शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. के निर्देशन में जनपदभर में व्यापक सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। पर्व के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो, इसके लिए पुलिस द्वारा सघन चेकिंग एवं निगरानी अभियान चलाया जा रहा है।

एसएसपी के निर्देश पर एसपी नैनीताल डॉ. जगदीश चंद्रा, एसपी हल्द्वानी श्री मनोज कुमार कत्याल एवं एसपी संचार रेवाधर मठपाल को विशेष रूप से चेकिंग अभियान को प्रभावी बनाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके तहत जनपद के सभी प्रमुख भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों, बाजारों, मेला स्थलों, संवेदनशील स्थानों, होटल, ढाबे व मॉल आदि में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है।
यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए डायवर्जन प्लान को प्रभावी रूप से लागू किया गया है। इसी क्रम में एसपी नैनीताल, एसपी हल्द्वानी एवं सीओ हल्द्वानी के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी श्री विजय मेहता एवं अन्य पुलिस टीमों द्वारा संयुक्त रूप से तिकोनिया से मंगल पड़ाव, सदर बाजार, मीरा बाजार सहित अन्य भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाया गया।
पुलिस द्वारा लगातार फुट पेट्रोलिंग एवं एरिया डोमिनेशन की कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों एवं गतिविधियों पर कड़ी नजर रखते हुए सघन चेकिंग की गई। अराजकता फैलाने या नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध 81 पुलिस अधिनियम के तहत 11 लोगों पर कार्रवाई की गई है। इसके अतिरिक्त सभी थाना क्षेत्रों में लगातार चेकिंग अभियान जारी है।
उत्तरायणी पर्व के दृष्टिगत जनपद नैनीताल में शांति एवं यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है। इसमें 18 निरीक्षक/थानाध्यक्ष, 58 उपनिरीक्षक/अपर उपनिरीक्षक, 535 हेड कांस्टेबल/कांस्टेबल एवं 1 कंपनी पीएसी शामिल है। वहीं यातायात व्यवस्था के लिए 36 यातायात पुलिस अधिकारी/कर्मी एवं 15 सीपीयू कर्मी भी तैनात किए गए हैं।
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि नैनीताल पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता जनपद में शांति, सुरक्षा एवं सौहार्द बनाए रखना है, ताकि आमजन निर्भय होकर उत्तरायणी पर्व का आनंद ले सके। पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि चेकिंग के दौरान सहयोग करें, आवश्यक पहचान पत्र साथ रखें तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल नजदीकी पुलिस चौकी या कंट्रोल रूम को दें।
— नैनीताल पुलिस


Advertisements

गिरीश भट्ट

मुख्य संवाददाता - मानस दर्पण

You cannot copy content of this page