“गरीबों के सिर से छत छीनने वालों को नहीं बख्शेंगे!” – विधायक सुमित हृदयेश का प्रशासन पर तीखा हमला

हल्द्वानी, 23 जून –हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने सोमवार को होटल सौरभ, नैनीताल रोड में आयोजित प्रेस वार्ता में प्रशासन की अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई को लेकर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई गरीब और कमजोर वर्ग के लोगों को निशाना बना रही है और प्रशासन की नजर अब आम नागरिकों की छत पर है।

विधायक हृदयेश ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा, “यह एकपक्षीय और तानाशाही कदम है। अगर कानून व्यवस्था की आड़ में लोगों को बेघर किया जाएगा, तो यह लोकतंत्र नहीं, अराजकता कहलाएगी।” उन्होंने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जनविरोधी कार्यशैली नहीं बदली गई, तो वे सड़क से सदन तक संघर्ष करेंगे।

उन्होंने मुख्यमंत्री से अपील की कि वे तत्काल अतिक्रमण के नाम पर जारी नोटिसों को निरस्त करें और आमजन को राहत दें। “गरीबों के सिर से छत छीनने वालों को हम कतई बख्शेंगे नहीं,” उन्होंने दोहराया।

“पंचायत चुनाव रद्द करना लोकतंत्र का गला घोंटना है”

प्रेस वार्ता के दौरान विधायक ने प्रदेश में पंचायत चुनावों के अचानक रद्द किए जाने के निर्णय पर भी गहरी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र की जड़ों पर हमला है और जनभावनाओं की सीधी अवहेलना है। “पंचायतें लोकतंत्र की बुनियाद होती हैं। इन्हें नजरअंदाज करना जनता की आवाज को कुचलने जैसा है,” उन्होंने कहा।

विधायक सुमित हृदयेश ने भरोसा दिलाया कि वे जनता की आवाज बनकर हर मंच पर इन मुद्दों को पुरजोर तरीके से उठाते रहेंगे।

इस अवसर पर महिला कांग्रेस महानगर अध्यक्ष मधु सांगुड़ी, हरीश मेहता, एन.बी. गुणवंत, नरेश अग्रवाल, दीप पाठक, मोहन बिष्ट, मुकुल बल्यूटिया, सुहैल अहमद सिद्दीकी, बहादुर सिंह बिष्ट, सतनाम सिंह, जाकिर हुसैन, गिरीश पांडे, मलय बिष्ट समेत अनेक पार्टी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।


Advertisements

गिरीश भट्ट

मुख्य संवाददाता - मानस दर्पण

You cannot copy content of this page