नैनीताल पुलिस ने बुजुर्ग व्यक्ति का हजारों की नकदी और दस्तावेजों से भरा खोया हुआ बैग(झोला) ढूंढकर वापस लौटाया, बुजुर्ग ने जताया आभार, स्थानीय लोगों ने की प्रशंसा

दिनांक 9.07.2025 हल्द्वानी कोतवाली में एक बुजुर्ग व्यक्ति ने आकर बताया कि हल्द्वानी में डिग्री कॉलेज के पास टेंपो से उतरे समय उनका बैग(झोला) कहीं गिर गया। बुजुर्ग व्यक्ति द्वारा अपने झोले में 21 हजार रुपए और आवश्यक दस्तावेज होना बताया।

तत्समय मौके पर मौजूद हेड कांस्टेबल इसरार नबी और कांस्टेबल दिनेश नगरकोटी द्वारा तत्काल सीसीटीवी कंट्रोल रूम से समन्वय स्थापित कर सीसीटीवी कंट्रोल रूम में तैनात कांस्टेबल महेंद्र के सहयोग से बुजुर्ग द्वारा बताए गए सभी संभावित स्थलों के पास स्थित सीसीटीवी खंगाले गए। सीसीटीवी के अवलोकन में आया कि बुजुर्ग का झोला डिग्री कॉलेज के पास गिर गया था और बारिश के कारण रोड के किनारे बहते हुए पानी में आगे पेट्रोल पंप के पास कहीं फंस गया। काफी प्रयासों के बाद पुलिस ने बुजुर्ग का खोया हुआ झोला ढूंढ निकाला और बुजुर्ग व्यक्ति को सुपुर्द किया। झोले में व्यक्ति की धनराशि और सभी दस्तावेज यथावत मिले। बुजुर्ग व्यक्ति ने अपनी पहचान CISF के रिटायर्ड डीआईजी होना बताई और झोला वापस मिलने पर नैनीताल पुलिस को धन्यवाद व्यक्त किया। इस कार्य के लिए स्थानीय लोगों द्वारा भी पुलिस की त्वरित कार्यवाही की सराहना की गई।


Advertisements

गणेश मेवाड़ी

संपादक - मानस दर्पण

You cannot copy content of this page