उत्तराखंड क्रांति दल के मेयर पद के उम्मीदवार का संकल्प की पूरी निष्ठा के साथ करूँगा काम
मेरी प्रिय हल्द्वानी काठगोदाम क्षेत्र की सम्मानित जनता, मैं एडवोकेट मोहन कांडपाल नगर निगम हल्द्वानी के आगामी चुनाव में नगर प्रमुख पद (महापौर) उम्मीदवार आपके समक्ष एक संकल्प के साथ प्रस्तुत हूं मैं हल्द्वानी नगर निगम के विकास और समृद्धि के लिए अपनी पूरी शक्ति और प्रतिबद्धता के साथ काम करने का वचन देता हूं मेरे द्वारा घोषित किए गए प्रमुख मुद्दे और योजनाओं के माध्यम से हम सभी मिलकर हमारे शहर को और बेहतर बना सकते हैं। और आज तक उत्तराखंड क्रांति दल और उत्तराखंड की क्षेत्रीय ताकतों ने जो संकल्प लिया उसे पूरा भी किया और 42 शहीदों के बलिदान के बाद उत्तराखंड प्रदेश बनाना, उत्तराखंड की इन ताकतों की ही देन है।
हमारे द्वारा भविष्य में नगर निगम को संवारने के लिए किए जाने वाले कार्य-
1-निराश्रित गौमाता के लिए विशाल गौशाला का निर्माण नगर निगम हल्द्वानी द्वारा किया जाएगा जिसमें की भगवती स्वरुप गौमाता सड़क में आवारा और घायल अवस्था में घूमती न दिखाई दे।
2-नगर निगम क्षेत्र में जिन स्थानों में पानी की व्यवस्था सुचारू नहीं है उन स्थानों में पानी की समस्या का स्थाई समाधान किया जाएगा और जिन क्षेत्रों में समस्या का समाधान करने में समय लग सकता है वहां तब तक टैंकर के माध्यम से व्यवस्था की जाएगी। जिन क्षेत्रों में सीवर लाइन की व्यवस्था नहीं है उन स्थानों में अतिशीघ्र सीवर लाइन डाली जाएंगी।
3-हल्द्वानी में एक वृहद ट्रैफिक प्लान लागू किया जाएगा। जिससे बार-बार लगने वाले जाम से निजात मिल सके।
4-हल्द्वानी नगर निगम में गलियों,सड़कों में पूर्व में जो लाइट की समस्या से आम जनता को जूझना पड़ रहा था उन सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। साथ ही नगर निगम द्वारा लिए जाने वाले करो में भी छूट प्रदान की जाएगी। इसके अलावा फ्री होल्ड में ली जाने वाली धनराशि का उचित दरों पर गरीब और असहाय लोगों के लिए समाधान किया जाएगा।
5-शहर की समस्या के लिए एक ऐसा टोल फ्री नंबर जारी किया जाएगा जिसमें कॉल करने वाले व्यक्ति की समस्या का समाधान 24 घंटे के अंदर किया जायेगा। यदि समस्या का समाधान करने वाले अधिकारी द्वारा 24 घंटे के अंदर समस्या का समाधान नहीं किया जाएगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
6-नगर निगम में होने वाले कार्यों के सारे ठेके स्थानीय ठेकेदारों को ही दिए जाएंगे और कार्य पूर्ण होते ही कार्यों की होने वाली भुगतान राशि का अविलंब भुगतान किया जाएगा।
7-ठेला फड़ व्यवसाईयों के लिए नए वेडिंग जोन का चिन्हीकरण कर सम्मानित तरीके से पुनर्वास किया जाएगा और नगर निगम में कार्यरत कर्मचारियों को उनकी वेतन राशि का भुगतान नियमित किया जाएगा और ठेकेदारी पर कार्य करने वाले कर्मचारियों को नियमित करने की प्रक्रिया लागू की जाएगी
8-हल्द्वानी काठगोदाम क्षेत्र में गाड़ियों की पार्किंग व्यवस्था का स्थाई समाधान किया जाएगा और पार्किंग को निशुल्क किया जाएगा
9-नगर निगम क्षेत्र में हर मुख्य सड़क में 200 मीटर की दूरी में सुलभ शौचालय का निर्माण किया जाएगा।
10-कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था का स्थाई समाधान वैज्ञानिक तरीके से किया जाएगा और हर घर से निशुल्क कूड़ा उठाने की स्थाई व्यवस्था की जाएगी।
11- नगर निगम बोर्ड की बैठकों में चुने हुए पार्षदों को ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।