हल्द्वानी में हुआ पर्वतीय पत्रकार महासंघ का महाधिवेशन

अरुण कुमार मोगा बने महामंत्री

हल्द्वानी पर्वतीय पत्रकार महासंघ का द्विवार्षिक महाधिवेशन हल्द्वानी के एक होटल में पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं के समाधान के संकल्प के साथ पूरा हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ महापौर गजराज बिष्ट ने दीप प्रज्वलित कर किया इस दौरान पर्वतीय पत्रकार महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश पाठक ने संगठन के अब तक के क्रियाकलापों का विस्तार से वर्णन किया और कहा कि संगठन का मूल उद्देश्य पत्रकारिता से जुड़े लोगों की समस्याओं का समाधान करना है तथा संगठन इस मांग को प्रमुखता से रख रहा है कि आरएनआई का तथा पीआईबी का कार्यालय अथवा काउंटर हल्द्वानी में भी खोला जाए

अध्यक्ष बने सुरेश पाठक, महामंत्री पद पर अरुण मोगा

इस दौरान वक्ताओं ने पत्रकारिता के उद्भव से लेकर वर्तमान समय की पत्रकारिता पर विस्तार से प्रकाश डाला और निष्पक्ष एवं निर्भीकता के साथ जन सरोकारों से जुड़ी पत्रकारिता की आवश्यकता जताई महापौर गजराज बिष्ट ने कहा कि पत्रकारिता समाज का आईना होती है लिहाजा पत्रकारों के समक्ष एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी समाज को सच्चाई बताने की होती है यहां मुख्य रूप से गुरमीत सिंह स्वीटी डॉक्टर मदन मोहन पाठक रमाकांत पंत अरुण कुमार मोगा अजय उप्रेती आनंद बत्रा दीपक मनराल डॉक्टर पंकज उप्रेती राजेंद्र क्वीरा गणेश पाठक भगवान सिंह गंगोला कैलाश पाठक डॉक्टर पंकज उप्रेती नवीन शर्मा सुमित्रा प्रसाद भावना पाठक पूर्णिमा पांडे रितु मोगा प्रभा पंत देवेंद्र भंडारी सुरेंद्र सिंह मौर्य अभिन्न त्यागी , पंकज वर्मा कुलदीप सिंह, गिरीश भट्ट पंकज कांडपाल समेत अनेकों पत्रकार मौजूद रहे इस अवसर पर पत्रकारिता तथा सामाजिक क्षेत्र से जुड़े लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया

Advertisements

गिरीश भट्ट

एडिटर - मानस दर्पण