देवलचौड़ स्थित हाइनेक्स होटल में ठहरे 29 वर्षीय युवक का शव मिलने से हड़कंप

हल्द्वानी, नैनीताल के देवलचौड़ स्थित हाइनेक्स होटल में ठहरे 29 वर्षीय एक युवक का शव गुरुवार सुबह होटल के कमरे के बाथरूम में मिला। शव की पहचान हरिपुर नायक, मुखानी थाना क्षेत्र निवासी मनोज रौतेला के रूप में हुई है. मिली जानकारी के मुताबिक होटल स्टाफ के अनुसार मनोज रौतेला ने बुधवार को होटल में कमरा बुक कराया था उसके मुताबिक उसको गुरुवार सुबह चेकआउट करना था। लेकिन दोपहर तक जब वह कमरे से बाहर नहीं निकला और दरवाजे पर दस्तक देने पर कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई तो स्टाफ को शक हुआ इस पर स्टाफ ने उसके परिजनों और पुलिस को सूचना दी।कोतवाल राजेश कुमार के अनुसार पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया, जहां मनोज रौतेला का शव बाथरूम में पड़ा मिला। कमरे से शराब की आधी खाली बोतल और सल्फास की डिब्बी बरामद की गई है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन परिजन खुदकुशी का कोई कारण नहीं बता पा रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारण की पुष्टि हो सकेगी।


Advertisements

गणेश मेवाड़ी

संपादक - मानस दर्पण

You cannot copy content of this page