भगवान बिरसा मुण्डा की 150वीं जयन्ती को 15 नवम्बर से 26 नवम्बर तक जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाया जायेगा

रामनगर/भीमताल 11 नवम्बर 2024, भगवान बिरसा मुण्डा की 150वीं जयन्ती को 15 नवम्बर से 26 नवम्बर तक जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाया जायेगा। मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पाण्डे
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि मुख्य कार्यक्रम विकास खण्ड परिसर रामनगर में 15 नवम्बर शुक्रवार को प्रातः 10 बजे से किया जायेगा। कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु खण्ड विकास अधिकारी रामनगर को नोडल एव सहायक समाज कल्याण अधिकारी को सहनोडल अधिकारी नामित किया है।
उन्होंने बताया कि इस अवसर पर पीएम जनमन योजना से सम्बन्धित लाभार्थियों लाभान्वित किया जायेगा साथ ही 15 नवम्बर को प्रस्तावित मेगा इवेंट कार्यक्रम का लाईव प्रसारण विकास खण्ड परिसर रामनगर से किया जायेगा। उन्होने कहा कार्यक्रम में समाज कल्याण, कृषि, सहकारिता, उद्यान, चिकित्सा, उरेडा, पशुपालन, बाल विकास,ग्राम्य विकास आदि विभागों द्वारा स्टाल लगाकर सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी जायेगी।

गणेश मेवाड़ी

संपादक - मानस दर्पण
[t4b-ticker]