विज्डम पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में बटोरी सफलता

हल्द्वानी शहर के प्रतिष्ठित विज्डम पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में विद्यालय के पांच विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की है।
*सफलता प्राप्त करने वाले विद्यार्थी*
– परमजीत सिंह (कक्षा-9)
– समर सिंह
– तरनजीत सिंह
– पृथ्वी सिंह
– कृष सिंह मंडोला
इन विद्यार्थियों ने कक्षा-6 में सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में अपनी सफलता का परचम लहराया है। विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों और विद्यालय प्रबंधन को दिया है।
*विद्यालय प्रबंधन की प्रतिक्रिया*
विद्यालय प्रबंधन निदेशक आर० एस० पोखरिया और समस्त विद्यालय परिवार ने विद्यार्थियों की सफलता पर खुशी जाहिर की है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

