पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द के नैनीताल दौरे को लेकर सख्त ट्रैफिक प्लान लागू

27 और 28 अक्टूबर को कई मार्गों पर रहेगा डायवर्जन, भारी वाहनों पर पूर्ण प्रतिबंध

नैनीताल। महामहिम पूर्व राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविन्द के दो दिवसीय जनपद नैनीताल भ्रमण कार्यक्रम को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने विस्तृत ट्रैफिक प्लान जारी किया है। 27 अक्टूबर व 28 अक्टूबर 2025 को वीवीआईपी फ्लीट की सुरक्षा और सुचारु आवाजाही के लिए कई मार्गों पर यातायात प्रतिबंध और डायवर्जन लागू रहेंगे।

27 अक्टूबर को पंतनगर से नैनीताल तक रहेगा सख्त ट्रैफिक नियंत्रण

पुलिस प्रशासन के अनुसार 27 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से लेकर वीवीआईपी फ्लीट के गुजरने तक सम्पूर्ण वीवीआईपी रूट पर भारी वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
पंतनगर से हल्द्वानी की ओर फ्लीट के प्रस्थान के दौरान लालकुऑ ओवरब्रिज से पहले वाहनों को रोका जाएगा।

फ्लीट के लालकुऑ कस्बा पार करने के उपरांत गौलापार से आने वाले वाहनों को तीनपानी ओवरब्रिज के पूर्वी छोर से पहले रोका जाएगा।
शहर हल्द्वानी से ज्योलीकोट-नैनीताल की ओर जाने वाले वाहनों को भीमताल तिराहा, काठगोदाम से भीमताल की दिशा में डायवर्ट किया जाएगा।

फ्लीट के मोतीनगर पार करने पर पुराना तीनपानी तिराहा पर हल्द्वानी से लालकुऑ की ओर जाने वाले वाहनों को रोकने के निर्देश हैं।
तीनपानी तिराहा (डिबेर कट) से फ्लीट के गुजरने के बाद इंदिरा नगर कट, गोलापुल, कुँवरपुर कट और खेड़ा चौकी क्षेत्र के कटों पर ट्रैफिक रोका जाएगा।

गोलापुल से फ्लीट के गुजरने के दौरान शहर हल्द्वानी से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले ट्रैफिक को कॉलटैक्स तिराहा पर रोका जाएगा।
नारीमन तिराहा, काठगोदाम से गौलापार की ओर जाने वाले ट्रैफिक को कॉलटैक्स की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

भीमताल की ओर से हल्द्वानी आने वाले वाहनों को भीमताल पुल पर रोका जाएगा। वहीं नैनीताल से हल्द्वानी आने वाला ट्रैफिक कालाढूंगी मार्ग से भेजा जाएगा।

नैनीताल व पर्वतीय मार्गों पर भी लागू रहेंगे विशेष इंतज़ाम

भीमताल तिराहा से ज्योलीकोट की ओर फ्लीट के प्रस्थान के दौरान नैनीताल से हल्द्वानी जाने वाले वाहनों को रूसी-2 से रूसी-1 कालाढूंगी रोड डायवर्ट किया जाएगा।
ज्योलीकोट नं.1 बैंड से भवाली की ओर आने वाले वाहनों को वाया नैनीताल भेजा जाएगा।

हल्द्वानी से पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले वाहन भीमताल तिराहा से डायवर्ट होकर मुक्तेश्वर, रामगढ़, भवाली मार्ग से अपने गंतव्य को जाएंगे।
अल्मोड़ा, रानीखेत, बागेश्वर से आने वाले वाहनों को क्वारब से रामगढ़-मुक्तेश्वर-खुटानी मार्ग से भेजा जाएगा।

कैंचीधाम से आने वाले वाहनों को भवाली तिराहा से वाया भीमताल होकर भेजा जाएगा।
फ्लीट के ज्योलीकोट पहुँचने पर भवाली क्षेत्र जीरो जोन रहेगा।

नैनीताल से कैंचीधाम, भवाली, भीमताल जाने वाले वाहनों को बल्दियाखान-ज्योलीकोट नं.1 बैंड-मस्जिद तिराहा भवाली मार्ग से भेजा जाएगा।

अल्मोड़ा, रानीखेत से आने वाले वाहनों को पनीराम ढाबे से पहले, भीमताल की ओर से आने वालों को नैनीबैंड-1 पर और रामगढ़ से आने वालों को भवाली तिराहा पर रोका जाएगा।

फ्लीट के कैंचीधाम मंदिर पहुंचने पर नैनीताल से भवाली की ओर जाने वाले वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
स्थानीय वाहनों को 15 मिनट के लिए सामान्य आवाजाही की अनुमति दी जाएगी।

फ्लीट के कैंचीधाम से प्रस्थान से 15 मिनट पूर्व पुनः जीरो जोन लागू किया जाएगा।
फ्लीट के भवाली क्षेत्र पार करने पर यातायात सामान्य किया जाएगा।

नैनीताल शहर में भी रहेगा जीरो जोन

फ्लीट के राजभवन पहुंचने के दौरान रिक्शा स्टैंड मल्लीताल से मस्जिद तिराहा तक जीरो जोन रहेगा।
फ्लीट के शेरवुड स्कूल, बारापत्थर, मन्नूमहारानी तिराहा, डांट तल्लीताल मार्ग से गुजरने के दौरान संबंधित रास्तों पर अस्थायी रूप से यातायात रोका जाएगा।
हल्द्वानी से आने वाले वाहनों को हनुमानगढ़ी, जबकि मल्लीताल से आने वाले ट्रैफिक को टोलटैक्स पर रोका जाएगा।

28 अक्टूबर को राजभवन से द्वाराहाट तक फ्लीट का कार्यक्रम

दूसरे दिन, 28 अक्टूबर को महामहिम का काफिला राजभवन नैनीताल से द्वाराहाट के लिए प्रस्थान करेगा।
इस दौरान हल्द्वानी से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले वाहनों को वाया भीमताल भेजा जाएगा।
ज्युलिकोट से भवाली की ओर जाने वाले वाहनों को भूमियाधार में रोका जाएगा।
भीमताल से भवाली की ओर आने वाले वाहनों को नैनीबैंड-1 पर रोका जाएगा।
अल्मोड़ा और रानीखेत से आने वाले वाहनों को रामगढ़ मार्ग से डायवर्ट किया जाएगा।

फ्लीट के नैनीताल पार करने पर भवाली-कैंचीधाम क्षेत्र में जीरो जोन लागू रहेगा।

29 अक्टूबर को भी रहेगा ट्रैफिक नियंत्रण

पुलिस ने बताया कि 29 अक्टूबर को वीवीआईपी फ्लीट के पुनः जनपद सीमा में प्रवेश करने पर पूर्ववत ट्रैफिक प्लान लागू किया जाएगा।
सभी मार्गों पर जीरो जोन और डायवर्जन व्यवस्था पहले की तरह की जाएगी।

पुलिस प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि अनावश्यक रूप से प्रतिबंधित रूटों पर न जाएं और निर्धारित डायवर्जन का पालन करें। सहयोग से वीवीआईपी कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपन्न कराया जा सकेगा।


Advertisements

गिरीश भट्ट

मुख्य संवाददाता - मानस दर्पण

You cannot copy content of this page