एसएसपी नैनीताल के सख्त निर्देश सघन चैकिंग अभियान जारी

हाथ में हेलमेट टांगकर, नंबर प्लेट हटाकर, लाल नीली बत्ती जगमगाकर नैनीताल की सड़कों पर वाहन दौड़ना चालक को पड़ा महंगा, बाइक हुई सीज 180 लापरवाह चालकों के चालान, 06 वाहन सीज, 20 DL निरस्तीकरण

विस्तृत खबर

श्री प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा *सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध चैकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही तथा रात्रि गश्त के निर्देश दिये हैं। इसी क्रम में दिनांक श्री हरबंस सिंह एसपी क्राइम/ यातायात नैनीताल के पर्यवेक्षण में सभी सम्बन्धितों द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध चैकिंग अभियान चलाया गया। दिनाक- 03.10.2024 की सघन चैकिंग अभियान में* जनपद में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 180 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 06 वाहन सीज व 20 DL निरस्तीकरण की कार्यवाही कर 82,500 रुपये का राजस्व जमा किया गया।

नैनीताल रोड में चैकिग के दौरान प्रभारी निरीक्षक हरपाल सिंह द्वारा एक बाईक चालक जो कि नैनीताल में डांट से माल रोड होते हुए घोड़ा स्टैंड में
चालक द्वारा हेलमेट हाथ में टॉगकर, बाइक की पीछे की नंबर प्लेट गायब, बाइक पर लाल-नीली बत्तियां जगमगाते हुए सड़क पर बाईक दौड़ाने पर जो कि नियमों का स्पष्ट उल्लंघन है। पुलिस द्वारा उसे रोककर नियमों से अवगत कराते हुए मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत बाइक सीज कर आवश्यक कार्यवाही की गई है।

नैनीताल पुलिस ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे सड़क पर सुरक्षा नियमों का पालन करें और हेलमेट पहनें। बिना नंबर प्लेट और अन्य नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के विरुद्ध कार्यवाही जारी रहेगी।


Advertisements

गणेश मेवाड़ी

संपादक - मानस दर्पण

You cannot copy content of this page