“ऑपरेशन कालनेमि” के तहत ढोंगी बाबाओं के विरुद्ध सख्त कार्यवाही

एसएसपी नैनीताल के निर्देश पर जनपद में सघन चेकिंग अभियान जारी

मा. मुख्यमंत्री उत्तराखंड महोदय द्वारा प्रदेशभर में “ऑपरेशन कालनेमि” अभियान का शुभारंभ किया गया है, जिसका उद्देश्य समाज में ढोंग, अंधविश्वास और धार्मिक आस्था के नाम पर ठगी करने वाले फर्जी बाबाओं की पहचान कर उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही* करना है।

इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा समस्त राजपत्रित अधिकारियों, थाना एवं चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में अभियान को गंभीरता से संचालित करते हुए ढोंगी बाबाओं की पहचान कर विधिक कार्यवाही करें।

● “ऑपरेशन कालनेमि” के अंतर्गत जनपद में सघन चैकिंग/वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
● पुलिस टीमों द्वारा चप्पा-चप्पा सर्च अभियान, संदिग्ध व्यक्तियों की सत्यापन प्रक्रिया एवं दस्तावेजों की गहन जांच की जा रही है।
● धार्मिक आस्था के नाम पर लोगों को भ्रमित कर आर्थिक या मानसिक रूप से शोषण करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।

पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थलों, मंदिर परिसरों, डेरे, आश्रमों, और अन्य धार्मिक गतिविधियों पर नजर रखते हुए कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने हेतु लगातार निगरानी की जा रही है।

जनपद पुलिस जनसामान्य से भी अपील करती है कि वे किसी भी प्रकार के ढोंग, ठगी या धर्म के नाम पर शोषण का शिकार होने से बचें और इस प्रकार की किसी भी गतिविधि की सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को दें।

जनता की आस्था के साथ कोई खिलवाड़ न कर सके, धर्म की आड़ में ठगी बर्दाश्त नहीं की जाएगी

 


Advertisements

गणेश मेवाड़ी

संपादक - मानस दर्पण