उत्तराखंड में अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई

उत्तराखंड के उधमसिंहनगर जिले में रुद्रपुर के किच्छा में अवैध मदरसे पर बुलडोजर ऐक्शन लिया गया है। यह अवैध मदरसा 4 बीघा सरकारी जमीन पर बनाया गया था। प्रशासन की ओर से धवस्तीकरण की कार्रवाई से पहले मदरसा संचालकों को नोटिस भी जारी किया जा चुका था।

*कब और कैसे हुआ अतिक्रमण?*

अवैध मदरसा बीते 17 सालों से सरकारी भूमि पर काबिज था। प्रशासन की ओर से बताया गया कि उन्होंने पहले ही अवैध मदरसे को सीज कर नोटिस जारी कर दिया था। नोटिस के बावजूद भी मदरसा संचालक ने अतिक्रमण नहीं हटाया।

*क्यों हुआ विरोध?*

स्थानीय कांग्रेस विधायक ने प्रशासन की इस कार्रवाई का विरोध करना चाहा, लेकिन पुलिस ने विधायक को मौके पर ही नहीं जाने दिया और पहले ही रोक लिया। अतिक्रमण हटाने के दौरान भारी पुलिस बल को तैनात किया गया था।

*क्या है प्रशासन की कार्रवाई?*

अतिक्रमण स्थल पर पहुंची प्रशासन की टीम ने सरकारी जमीन पर बनाए गए मदरसे सहित तीन दुकानों को ध्वस्त कर दिया। जिला प्रशासन की टीम ने भारी पुलिस फोर्स के साथ अतिक्रमण स्थल पर पहुंचकर कार्रवाई की।

*क्या है मुख्यमंत्री का निर्देश?*

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सख्त निर्देश के बाद पुलिस-प्रशासन की ओर से अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। प्रशासन की ओर से अतिक्रमण के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रखने की बात कही गई है।

Advertisements

गिरीश भट्ट

एडिटर - मानस दर्पण