प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शीतलहर के सम्बन्ध में आयुक्त एवं समस्त जिलाधिकारियों को शीतलहर एवं बर्फवारी से पूर्व सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश वीसी के माध्यम से दिये

आयुक्त दीपक रावत ने कैम्प कार्यालय से वीसी में प्रतिभाग किया।

हल्द्वानी 30 दिसम्बर 2024, मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि दूरस्थ पर्वतीय क्षेत्रों में राशन, दवाईयां एवं चिकित्सक की तैयारियां पूर्ण कर लें। उन्होंने कहा जनपद में जहां-जहां रैनबसेरे है उनकी साफ-सफाई के साथ ही सभी व्यवस्थायें समय से पूर्ण कर ली जाएं। उन्होने कहा निराश्रित लोग जो रैन बेसरों में रात्रि निवास करते हैं उनका रजिस्टर में अंकन अवश्य किया जाए। उन्होंने कहा जिन स्थानों पर बर्फ ज्यादा पडती है उन क्षेत्रों में सडक पर चूना एवं नमक डाला जाए ताकि बर्फ जल्दी पिघल जाए और लोगों का आवागमन के साथ ही दुर्घनाओं पर लगाम लगाई जा सके। उन्होंने कहा जहां बर्फ पडती है वाहनों में स्नोचेन का इस्तेमाल किया जाए। उन्होंने कहा शीतकाल में होने वाली बिमारियों एवं बचाव के बारें में लोगों का जागरूक किया जाए।

उन्होंने कहा क्यूआरटी टीमों का गठन शीघ्र कर लिया जाए। श्री धामी ने कहा जिन क्षेत्रों में सडकों के सम्बन्ध में शिकायत आती है प्राथमिकता से निदान करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा उत्तराखण्ड वर्ष 2025 में 25 वीं शताब्दी मनाने जा रहा है जो कार्य हमने आज तक किये है शताब्दी वर्ष में और अच्छे कार्य करने होंगे।

आयुक्त ने बताया कुमाऊं मण्डल में रैन बसरों का संचालन सुचारू कर दिया गया है तथा चिन्हित किये गये स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था भी सुचारू कर दी गई है और गरीब असहाय लोगों को कब्बल वितरित किये जा रहे है। आयुक्त ने बताया कि टनकपुर एप्रोच रोड जो स्टेडियम को जोडती है वह काफी खराब हो चुकी है स्टीमेट शासन स्तर पर भेजा गया है धनाभाव के कारण सडक मरम्मत कार्य नही हो पा रहा है। उन्होंने कहा वर्षाकाल में सडक का सम्पर्क मार्ग चोरगलिया से कट जायेगा। जिस पर मुख्यमंत्री ने सचिव को शीघ्र धन आवंटन करने के निर्देश दिये ताकि वर्षाकाल से पूर्व सडक की मरम्मत एवं निर्माण का किये जा सके।


Advertisements

गणेश मेवाड़ी

संपादक - मानस दर्पण

You cannot copy content of this page