स्कूल बसों पर SSP का सख्त एक्शन! 340 वाहनों की चेकिंग, 27 चालान, 1 सीज – बच्चों की सुरक्षा में लापरवाही पर भारी गिरी गाज

हल्द्वानी, 29 अगस्त बच्चों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता मानते हुए एसएसपी नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर पूरे जनपद में स्कूल वाहनों के खिलाफ एक बड़ा चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान में लापरवाह स्कूल बस चालकों और संचालकों पर कड़ी कार्रवाई की गई।

एसपी क्राइम/यातायात डॉ. जगदीश चंद्रा के पर्यवेक्षण में, आज सुबह से ही नैनीताल जिले के सभी थाना और चौकी क्षेत्रों में पुलिस टीमों ने स्कूल बसों की गहन चेकिंग की।

अभियान में हुए बड़े खुलासे:

कुल 340 स्कूल वाहनों की चेकिंग

27 वाहनों में गंभीर अनियमितताएँ पाई गईं

1 वाहन सीज, शेष का चालान

8 स्कूल संचालकों/बस मालिकों को नोटिस जारी

कुल ₹5000/- का जुर्माना

पाई गईं प्रमुख अनियमितताएँ:

बिना फिटनेस / परमिट चल रहे वाहन – 03

बिना बीमा – 02

बच्चों को निर्धारित क्षमता से अधिक बैठाना – 05

फर्स्ट एड बॉक्स व अग्निशमन यंत्र का अभाव – 05

अन्य नियमों का उल्लंघन – 12

 

एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा का सख्त संदेश:

> “बच्चों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होगा। स्कूल बसों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”

इस व्यापक अभियान से स्कूल प्रबंधन और वाहन चालकों को साफ संकेत मिला है कि यदि बच्चों की सुरक्षा में कोई कोताही बरती गई तो कार्रवाई तय है। नैनीताल पुलिस का यह कदम न सिर्फ सराहनीय है, बल्कि अभिभावकों को भी एक भरोसा देता है कि उनके बच्चों की सुरक्षा पुलिस की प्राथमिकता में सबसे ऊपर है।


Advertisements

गिरीश भट्ट

मुख्य संवाददाता - मानस दर्पण

You cannot copy content of this page