एसपी क्राइम/नैनीताल ने मल्लीताल में किया सीएलजी/पीस कमिटी की बैठक का आयोजन

आगामी मोहर्रम के सकुशल आयोजन के लिए कमिटी के साथ की वार्ता

एसपी सिटी हल्द्वानी ने भी बनभूलपुरा क्षेत्र में मोहर्रम के संयोजको एवं स्थानीय लोगों के साथ बैठक कर धार्मिक आयोजन के दौरान सम्प्रदायिक सौहार्द और शांति कायम रखने के लिए की अपील

श्री प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी नैनीताल द्वारा आगामी “मोहर्रम” के दृष्टिगत सभी अधीनस्थों को अपने–अपने क्षेत्रों में स्थापित पीस कमेटी/सीएलजी की बैठक करने के निर्देश दिए गए हैं।

जिस आदेश के क्रम में आज दिनांक 03.07.2025 को *डॉ जगदीश चंद्र एसपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल* द्वारा *कोतवाली मल्लीताल* में आगामी *मोहर्रम के दृष्टिगत* नैनीताल नगर के मल्लीताल कोतवाली में पीस कमिटी तथा सीएलजी की बैठक का आयोजन किया गया।

▪️सभी से अपील की गई कि मोहर्रम के दौरान सांप्रदायिक सौहार्द को बनाए रखें।

▪️धार्मिक आयोजनों के दौरान प्रभावी पुलिस बल तैनात किया जाएगा। अराजक तत्वों पर नकेल कसी जाएगी।

▪️मोहर्रम के जुलूस को निर्धारित रूट के अनुसार की निकला जाय।

▪️ताजियों की निर्धारित मानकों के अनुसार ही ऊंचाई रखी जाए।

▪️मोहर्रम के जुलूस को निर्धारित समयानुसार संपन्न करा लें।

▪️इसके लिए अपने वालंटियरों को भी जुलूस के मार्ग पर लगाएं।

▪️कोई भी व्यक्ति जानबूझकर किसी भी धर्म का अपमान नहीं करेगा यदि ऐसा करता पाया गया तो उसके विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

▪️संबंधित कार्यदाई संस्थाओं से बिजली की पर्याप्त आपूर्ति देने को कहा गया।

▪️धार्मिक आयोजन के दौरान सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीम द्वारा सभी प्लेटफार्म पर मॉनिटरिंग की जाएगी। सभी से अपील की गई कि किसी भी प्रकार की भ्रामक सूचना को प्रचारित प्रसारित न करें अन्यथा विधि पूर्वक सुसंगत धाराओं के अंतर्गत अभियोग दर्ज किया जाएगा।

▪️CLG की बैठक के दौरान नगर नैनीताल की यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित रखने के लिए संबंधित स्टेकहोल्डरों से सामंजस्य स्थापित करते हुए वार्ता करने की बात कही गई।

▪️प्रभारी निरीक्षक मल्लीताल को निर्देशित किया गया कि कोतवाली क्षेत्र में पर्याप्त मात्रा में गश्त, पिकेट लगाएंगे तथा बाजारों में भीड़भाड़ के दृष्टिगत पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल नियुक्त करेंगे।

इस दौरान बैठक में श्री हेम चंद्र पंत प्रभारी निरीक्षक मल्लीताल, नगर पालिका के प्राधिकारी समेत सीएलजी/पीस कमेटी के सदस्य, व्यापार मंडल, स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा क्षेत्र के धार्मिक अनुयाई समेत अभिसूचना इकाई, मीडिया बंधू तथा थाना पुलिस बल उपस्थित रहे।

👉 इसी क्रम में श्री प्रकाश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी द्वारा आगामी मोहर्रम को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत *बनभूलपुरा क्षेत्र* में मुस्लिम समुदाय के प्रतिष्ठित एवं सम्भ्रान्त व्यक्तियों के साथ ऐवान-ए-जहूर बैंकट हाल में गोष्ठी आयोजित की गयी। जिसमें तहसीलदार हल्द्वानी, लोक निर्माण, जल संस्थान, विद्युत विभाग के अधिकारीगणों द्वारा प्रतिभाग किया गया । बैठक में स्थानीय लोगों द्वारा बिजली, सड़क, सीवर से संबंधित समस्याओं का समय से निस्तारण करने हेतु सभी कार्यदाई विभागों से अपील की गयी। प्रतिनिधियों एवं स्थानीय लोगों से मोहर्रम पर्व को सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाते हुए सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गयी। प्रभारी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा श्री सुशील जोशी को निर्देशित किया गया कि मोहर्रम के सकुशल आयोजन हेतु पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात करें।


Advertisements

गणेश मेवाड़ी

संपादक - मानस दर्पण