जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में पेट्रोलिंग के दौरान जवान शहीद

सत्ये सिंह बिष्ट उत्तराखंड के निवासी थे

जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले कि तांगधार में पेट्रोलिंग के दौरान उत्तराखंड के रहने वाले हवलदार सत्ये सिंह बिष्ट पुत्र स्वर्गीय गोपाल सिंह का बलिदान हो गया. सत्ये सिंह बिष्ट मूल रूप से ग्राम जुड़ना चंद्रबदनी  टिहरी गढ़वाल के रहने वाले थे वर्तमान में वह अठूरा वाला में रह रहे थे शुक्रवार दोपहर सेवा के अधिकारियों द्वारा बलिदान केबारे मे परिजनों को सूचना दी गई की सत्ये सिंह बिष्ट जम्मू कश्मीर में पेट्रोलिंग के दौरान शहीद हो गए आज शाम देहरादून एयरपोर्ट पर हेलीकॉप्टर से उनके पार्थिव शरीर को लाया जाने की संभावना है उनके परिवार में उनकी पत्नी एवं दो पुत्री और एक पुत्र हैं. अंतिम संस्कार कल ऋषिकेश में किया जाएगा

गणेश मेवाड़ी

संपादक - मानस दर्पण
Trending