सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक नशे की हालत में राष्ट्रीय ध्वज को फहराने जा रहे थे पुलिस ने किया गिरफ्तार
गणतंत्र दिवस के अवसर पर बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां कथित तौर पर एक सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक नशे की हालत में राष्ट्रीय ध्वज को फहराने जा रहे थे। हालांकि, मामले की सूचना जल्द ही पुलिस को दी गई जिसके बात प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर इलाके के धरमपुर पूर्वी इलाके में स्थित सरकारी मिडिल स्कूल की है। पुलिस ने बताया है कि नशे की हालत में राष्ट्रीय ध्वज फहराने जा रहे एक सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए प्रिंसिपल का नाम संजय कुमार सिंह है। वह धरमपुर पूर्वी के सरकारी मिडिल स्कूल में कार्यरत हैं। जानकारी के मुताबिक, जब स्कूल के प्रिंसिपल नशे की हालत में स्कूल पहुंचे तो स्थानीय लोगों इलाके के विधायक को इस बारे में जानकारी दी। विधायक ने ये मामला पुलिस को बताया। इस मामसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस के मुताबिक, जब ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट किया गया तो उसमें इस बात की पुष्टि हो गई है कि प्रिंसिपल ने शराब पी रखी थी। पुलिस द्वारा गिरफ्तार होने से पहले स्कूल के प्रिंसिपल ने मीडिया को बयान भी दिया है। प्रिंसिपल ने कहा है कि वह गंभीर रूप से आर्थिक संकट में है। प्रिंसिपल ने आगे ये भी दावा किया कि उन्हें पिछले पांच महीने से वेतन भी नहीं मिला है। जानकारी के लिए बता दें कि साल 2016 में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली बिहार सरकार ने राज्य में शराब की बिक्री और सेवन पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया था।

