साहूकारा लाईन की छत पर जुआ खेल रहे छह जुआरियों को धर दबोचा

हल्द्वानी। पुलिस ने साहूकारा लाईन की छत पर जुआ खेल रहे छह जुआरियों को धर दबोचा। उनके पास से हजारों रूपए की नगदी और ताश के पत्ते बरामद हुए हैं। पुलिस ने सभी के खिलाफ गैंबलिंग एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मंगलपड़ा चौकी पुलिस को कारखाना बाजार क्षेत्र में गश्त के दौरान सूचना मिली कि साहूकारा लाईन में एक मकान की छत पर जुआ खेला जा रहा है जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने छह जुआरियों को धर दबोचा। पकड़े गए जुआरियों में हरीश बोरा पुत्र दीवान बोरा निवासी गौलापार कालीचौढ़, राकेश पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी गली नंबर 8 रामपुर रोड हल्द्वानी, नजाकत हुसैन पुत्र शकावत हुसैन निवासी इंद्र नगर बड़ी मस्जिद के पास थाना बनभूलपुरा, मोहमद असद पुत्र फिरोज अहमद निवासी लाइन नंबर 4 थाना बनभूलपुरा, संजय राय पुत्र डीसी राय निवासी मित्र कॉलोनी देवालचौड और अरविंद कुमार पुत्र बनवारी लाल निवासी शक्ति विहार गौजाजाली शामिल हैं। उनके पास से 9520 रूपए की नगदी भी बरामद हुई है। सभी पकड़े गए जुआरियों के खिलाफ गैंबलिग एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।


Advertisements

गणेश मेवाड़ी

संपादक - मानस दर्पण

You cannot copy content of this page