राष्ट्रीय स्तर पर चमकी कृतिका रावत, वोविनाम चैंपियनशिप में जीता सिल्वर मेडल

लामाचौड़ हल्द्वानी (नैनीताल)। आर्डन प्रोग्रेसिव स्कूल, लामाचौड़ की कक्षा 9 की छात्रा कृतिका रावत ने राष्ट्रीय स्तर पर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। कृतिका ने 8 से 11 सितंबर, 2025 तक तालकटोरा इंडोर स्टेडियम, नई दिल्ली में आयोजित 14वीं राष्ट्रीय वोविनाम चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल अपने नाम किया।
महिला अंडर-14, 56 किलोग्राम भार वर्ग में खेलते हुए कृतिका ने देशभर से आए प्रतिभागियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा में यह सफलता हासिल की। उत्तराखंड की टीम ने भी इस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 27 पदक अपने नाम किए।
कृतिका की इस उपलब्धि पर विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकों और सहपाठियों ने उन्हें बधाई दी है। स्कूल परिवार ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि कृतिका जैसे होनहार छात्र-छात्राएं प्रदेश और देश का नाम रोशन करते रहेंगे।

