पूर्व सैनिक शिक्षक एसोसिशन के तत्वाधान में दुर्गा पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट में सहज योग शिविर का आयोजन

हल्द्वानी। पूर्व सैनिक शिक्षक एसोसिशन के तत्वाधान में दुर्गा पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट में सहज योग शिविर का आयोजन किया गया ।शिविर में विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को सहज योग के जरिए संतुलितजीवन के टिप्स दिए। विशेषज्ञों ने सहज योग के बारे में विचार रखते हुए कहा कि इस योग क्रिया को अपना कर छात्र बड़ी से बड़ी परेशानी में भी संयमित व संतुलित जीवन अपना कर उस परेशानी से पार पा सकते हैं। इसी के साथ विषय विशेषज्ञों ने जीवन में अनुशासन के महत्व को विस्तार से समझाया पूर्व सैनिक शिक्षक एसोसिएशन के पदाधिकारी ने शिविर में उपस्थित 120 विद्यार्थियों को सैनिक जीवन का महत्व एवं सैन्य सेवा के बारे में विस्तार से जानकारी दी। वक्ताओं ने छात्रों को बताया कि यदि वे सेवा को बतौर करियर चुनते हैं तो उन्हें देश सेवा का मौका तो मिलेगा ही साथ ही उन्हें नजदीक से सेना को जानने का सुनहरा अवसर भी प्राप्त होगा। कार्यक्रम में इंस्टिट्यूट के अध्यक्ष,कैप्टन बी जोशी कैप्टन केसी बसवाल ,कैप्टन डीएस बिष्ट, मुख्य रूप से उपस्थित थे।

गणेश मेवाड़ी

संपादक - मानस दर्पण
[t4b-ticker]