नवीन भवन से ग्रामीण जलापूर्ति को मिलेगी रफ्तार लालकुआं में जल संस्थान कार्यालय का लोकार्पण, विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट व मुख्य महाप्रबंधक डी.के. सिंह ने की महत्वपूर्ण घोषणाएं

लालकुआं, 13 सितंबर। उत्तराखंड जल संस्थान, हल्द्वानी ग्रामीण लालकुआं शाखा के नवनिर्मित कार्यालय भवन का लोकार्पण शनिवार को क्षेत्रीय विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट एवं उत्तराखंड जल संस्थान के विभागाध्यक्ष मुख्य महाप्रबंधक डी.के. सिंह के कर-कमलों द्वारा विधिवत रूप से किया गया। इस अवसर पर आयोजित समारोह में जल संस्थान के विभिन्न शाखाओं के वरिष्ठ अधिकारी, अभियंता, स्थानीय जनप्रतिनिधि व ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में अधिशासी अभियंता नैनीताल रमेश चंद्र, रामनगर के मनोज गंगवार, हल्द्वानी के रवि शंकर लोशाली, उधमसिंह नगर के तरुण शर्मा, लालकुआं व खटीमा के अजय कुमार, सहायक अभियंता डीसी बेलवाल, अंशुल ओझा, प्रमोद पांडे तथा अन्य अभियंता एवं अधिकारी मौजूद रहे।

इसके साथ ही क्षेत्र के ग्राम प्रधान केशव दत्त पंत, क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेन्द्र दुर्गापाल, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सनवाल सहित कई जनप्रतिनिधियों ने भी इस लोकार्पण समारोह में सहभागिता की।

जनहित में खोला जाएगा अतिरिक्त कलेक्शन सेंटर

समारोह के दौरान विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट के निर्देशों के क्रम में मुख्य महाप्रबंधक डी.के. सिंह ने लालकुआं ग्रामीण क्षेत्रवासियों की सुविधा हेतु एक अतिरिक्त कलेक्शन सेंटर खोलने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि यह सेंटर ग्रामीणों को जल बिल जमा करने में सहूलियत देगा और विभागीय सेवाओं को जनसुलभ बनाएगा।

शुद्ध जलापूर्ति को लेकर विभाग की प्रतिबद्धता

मुख्य महाप्रबंधक ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि विभाग क्षेत्र में शुद्ध जलापूर्ति के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और सभी कार्यों को जनहित में तेजी से पूर्ण किया जाएगा। उन्होंने विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों से आम जनमानस को बेहतर सेवाएं देने का आह्वान भी किया।

जल जीवन मिशन व वसूली कार्यों की समीक्षा बैठक

लोकार्पण समारोह के पश्चात मुख्य महाप्रबंधक द्वारा सभी शाखा अधिकारियों एवं अभियंताओं के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक भी की गई। बैठक में जल जीवन मिशन के अंतर्गत प्रगति की समीक्षा की गई साथ ही राजस्व वसूली से संबंधित कार्यों पर भी चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए गए।

इस अवसर पर सभी ने कार्यालय भवन के निर्माण को ग्रामीण क्षेत्र में विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया और विभाग की इस पहल की सराहना की। समारोह का समापन विभागीय अधिकारियों और आमजनों की सहभागिता के साथ सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।


Advertisements

गिरीश भट्ट

मुख्य संवाददाता - मानस दर्पण

You cannot copy content of this page