आरटीआई एक्टिविस्ट हेमंत गौनिया का बड़ा खुलासा: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हल्दूचौड़ में नहीं हो रहे प्रसव, मरीजों को भेजा जा रहा हल्द्वानी

हल्द्वानी (हल्दूचौड़)। आरटीआई एक्टिविस्ट हेमंत गौनिया ने एक बार फिर स्वास्थ्य तंत्र की पोल खोलते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) हल्दूचौड़ से जुड़ा बड़ा खुलासा किया है। गौनिया द्वारा प्राप्त आरटीआई दस्तावेजों से यह सामने आया है कि सीएचसी हल्दूचौड़ में महिलाओं के प्रसव नहीं हो रहे हैं, जिससे गर्भवती महिलाओं को इमरजेंसी की स्थिति में हल्द्वानी रेफर किया जा रहा है।

गौरतलब है कि स्वास्थ्य केंद्र में जरूरी सुविधाएं मौजूद होने के बावजूद उन्हें उपयोग में नहीं लाया जा रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन लंबे समय से धूल फांक रही है क्योंकि उसे चलाने के लिए कोई तकनीशियन नियुक्त नहीं किया गया है।

इतना ही नहीं, जांच का कार्य एक निजी संस्था ‘चंदन’ द्वारा किया जा रहा है, जिससे सरकारी तंत्र की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

स्थानीय लोगों और समाजसेवियों ने इस लापरवाही पर गहरी नाराज़गी जताई है और स्वास्थ्य विभाग से तत्काल कार्रवाई की मांग की है। हेमंत गौनिया का कहना है कि वह इस मुद्दे को उच्च स्तर तक उठाएंगे ताकि ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को मूलभूत स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें।

 


Advertisements

गिरीश भट्ट

मुख्य संवाददाता - मानस दर्पण

You cannot copy content of this page