PWD के सहायक अभियंता दिनेश कुमार ने बच्चों को दी अहम जानकारी

सड़क सुरक्षा के गुर सीख बच्चे हुए जागरूक

हल्द्वानी, 29 सितंबर। राजकीय प्राथमिक विद्यालय नवाड़खेड़ा में सड़क सुरक्षा को लेकर विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में लोक निर्माण विभाग (PWD), हल्द्वानी में तैनात सहायक अभियंता दिनेश कुमार ने बच्चों को सड़क पर सुरक्षित चलने के उपायों की जानकारी दी।

कार्यक्रम के दौरान अभियंता दिनेश कुमार ने ट्रैफिक सिग्नल के महत्व, सड़क पार करते समय बरती जाने वाली सावधानियों, हेलमेट व सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग जैसे अहम बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बच्चों को सरल, रोचक और संवादात्मक तरीके से बताया कि किस प्रकार छोटी-छोटी सावधानियाँ भविष्य में बड़ी दुर्घटनाओं से बचा सकती हैं।

दिनेश कुमार, जो कि मूल रूप से उत्तराखंड के जनजातीय क्षेत्र जौनसार बाबर, ग्राम पिनगिरी, पोस्ट ऑफिस कामला, विकासखंड कालसी, जिला देहरादून से हैं, वर्तमान में कुमाऊँ क्षेत्र के लोक निर्माण विभाग में सहायक अभियंता के रूप में सेवाएं दे रहे हैं।

वे अपना कार्य बड़ी लगन और ईमानदारी से करते हैं, और तकनीकी सेवा के साथ-साथ समाज में सुरक्षा, शिक्षा और जागरूकता के प्रति विशेष योगदान देने में सदैव अग्रणी रहते हैं।

सिर्फ पेशेवर जिम्मेदारियों तक सीमित न रहते हुए, दिनेश कुमार अपनी संस्कृति, पारंपरिक भेष-भूषा और जौनसारी भाषा को आगे बढ़ाने में भी सक्रिय भूमिका निभाते हैं। वे क्षेत्रीय परंपराओं और विरासत को अगली पीढ़ी तक पहुँचाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहते हैं।

कार्यक्रम में बच्चों ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। कई बच्चों ने ट्रैफिक नियमों को लेकर सवाल पूछे और अपनी जिज्ञासाएं जाहिर कीं, जिनका अभियंता दिनेश कुमार ने बड़े धैर्य और सहजता से समाधान किया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य ने अभियंता दिनेश कुमार के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा—

> “बचपन में दी गई सुरक्षा शिक्षा बच्चों के जीवनभर काम आती है। इस प्रकार के कार्यक्रम न केवल बच्चों की जागरूकता बढ़ाते हैं, बल्कि समाज को भी सुरक्षित बनाते हैं।”

अंत में बच्चों ने ‘सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा’ का नारा लगाकर कार्यक्रम का समापन किया। कार्यक्रम को लेकर अभिभावकों और शिक्षकों ने भी संतोष और आभार व्यक्त किया।


Advertisements

गिरीश भट्ट

मुख्य संवाददाता - मानस दर्पण

You cannot copy content of this page