आईआईटी रुड़की में प्रोफेसर को बर्खास्त किया गया

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की से पीएचडी कर रही एक छात्रा की यौन उत्पीड़न की शिकायत पर जांच के बाद बोर्ड ऑफ गवर्नेंस ने आरोपी प्रोफेसर को बर्खास्त कर दिया है। आईआईटी रुड़की की वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी सोनिया श्रीवास्तव ने इसकी पुष्टि की है।
*60 वर्षीय प्रोफेसर को मिली सजा*
प्रबंधन अध्ययन विभाग के 60 वर्षीय वरिष्ठ प्रोफेसर जिल्लुर रहमान को बर्खास्त कर दिया गया है। वह मार्केटिंग मैनेजमेंट पढ़ाते थे। पीएचडी कर रही एक छात्रा ने बीती जनवरी माह में अधिकारियों के समक्ष प्रोफेसर जिल्लुर रहमान पर यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई थी।
*जांच के बाद हुई कार्रवाई*
शिकायत पर आईआईटी प्रबंधन ने जांच बिठाई और आरोपी प्रोफेसर से उनका पक्ष भी जाना। बाद मामला बोर्ड ऑफ गवर्नेंस (बीओजी) में गया। जहां बीओजी ने हाल ही में अपनी बैठक में उनकी बर्खास्तगी को मंजूरी दे दी।
*आईआईटी के इतिहास में पहला मामला*
आईआईटी के एक वरिष्ठ प्रोफेसर ने बताया कि संस्थान के इतिहास में यह पहला मामला है जिसमें किसी संकाय सदस्य को बर्खास्त किया गया है। प्रो. रहमान अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से पीएचडी की है। वर्तमान में प्रो. रहमान के अंदर 15 छात्र एवं छात्राएं शोध कर रहे थे।
*गंभीरता से लिया गया मामला*
आईआईटी प्रबंधन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की है। संस्थान ने स्पष्ट कर दिया है कि यौन उत्पीड़न के मामलों में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाएगी।
