हल्द्वानी में कुमाऊँ प्रीमियर लीग–सीजन 2 की तैयारी तेज, 16 जनवरी को होंगे ट्रायल

18 प्लस उत्तराखंड स्थायी खिलाड़ियों को मिलेगा मौका, हल्द्वानी स्पोर्ट्स स्टेडियम में होगा चयन
हल्द्वानी। कुमाऊँ क्षेत्र की उभरती फुटबॉल प्रतिभाओं को बड़ा मंच देने के उद्देश्य से कुमाऊँ प्रीमियर लीग (केपीएल) सीजन–2 की तैयारियां तेज हो गई हैं। इस प्रतिष्ठित फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन सर्वोपरि वेलफेयर सोसाइटी एवं बिठौरिया यूनाइटेड फुटबॉल क्लब के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है।

आयोजकों ने बताया कि कुमाऊँ प्रीमियर लीग–सीजन 2 (2026) के अंतर्गत खिलाड़ियों के चयन के लिए ट्रायल और मीडिया से संवाद हेतु प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन 16 जनवरी 2026 (शुक्रवार) को हल्द्वानी स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया जाएगा। ट्रायल प्रक्रिया प्रातः 9 बजे से शुरू होगी, जबकि प्रेस कॉन्फ्रेंस दोपहर 12 बजे आयोजित की जाएगी।

आयोजकों के अनुसार, ट्रायल में केवल 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के खिलाड़ी ही भाग ले सकेंगे। साथ ही प्रतिभागियों का उत्तराखंड का स्थायी निवासी होना अनिवार्य है। यह पहल राज्य के स्थानीय खिलाड़ियों को प्राथमिकता देते हुए उन्हें आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करेगी।

आयोजक विरु कालाकोटी ने बताया कि कुमाऊँ प्रीमियर लीग का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र के युवाओं को फुटबॉल के माध्यम से एक सशक्त और पेशेवर मंच उपलब्ध कराना है, ताकि उनकी प्रतिभा निखरकर सामने आ सके। उन्होंने कहा कि इस लीग से चयनित खिलाड़ी भविष्य में राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखंड का नाम रोशन कर सकते हैं।

आयोजकों ने समस्त प्रिंट, डिजिटल एवं सोशल मीडिया प्रतिनिधियों से अपील की है कि वे इस आयोजन की व्यापक कवरेज करें, जिससे स्थानीय खिलाड़ियों का मनोबल बढ़े और क्षेत्र में खेल संस्कृति को नई मजबूती मिल सके।
संपर्क:
विरु कालाकोटी
आयोजक, कुमाऊँ प्रीमियर लीग – सीजन 2
मोबाइल: 7417610010







