अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी शुरू, 21 जून को होगा आयोजन

हल्द्वानी, 3 मई 2025: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिले में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। 21 जून को जिले के पांच मुख्य स्थानों में “योग संगम” थीम पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

शनिवार को हल्द्वानी सर्किट हाउस में मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पांडे की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में योग दिवस के आयोजन की रूपरेखा तैयार की गई। बैठक में विभिन्न विभागों को जिम्मेदारी सौंपते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए।

*कार्यक्रमों की रूपरेखा:*

– 16 जून तक विद्यालयों में योग प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।
– 9 जून को नगर निगम सभागार हल्द्वानी में योग मेले का आयोजन किया जाएगा।
– 15 जून को हल्द्वानी स्टेडियम में रन फॉर योगा का आयोजन किया जाएगा।
– 21 जून को जिले के पांच स्थानों में योग अभ्यास कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें डीएसए मैदान नैनीताल, मा उच्च न्यायालय नैनीताल, भीमताल विकास भवन परिसर, नैनीताल राज भवन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय हल्द्वानी शामिल हैं।

मुख्य विकास अधिकारी ने सभी विभागों को आयोजन की तैयारी शुरू करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी, एपीडी चंद्रा फत्याल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisements

गिरीश भट्ट

एडिटर - मानस दर्पण