भीमताल-नौकुचियाताल और इसके आस-पास जुड़े दर्जनों ग्रामीण इलाकों के लिए हल्द्वानी से बसों में नहीं मिल रही है सीट लोगों को हल्द्वानी में इधर-उधर गाड़ियों के लिए घंटों भटकना पड़ है,

भीमताल-नौकुचियाताल । नगर के सामाजिक बृजवासी की माँग को मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पांडेय ने लिया संज्ञान और परिवहन विभाग के अधिकारियों को दिए तत्काल समाधान करने के निर्देश भीमताल और इसके आस-पास के इलाकों के लिए पिछले कई समय से हल्द्वानी से बसों में सीट नहीं दी जा रही है, पर्वतीय कुमाऊँ क्षेत्र को जाने वाली केमू बस वाले तो भीमताल के नाम पर सवारी ही नहीं बिठा रहे हैं लोगों को बसों के इंतजारी में हल्द्वानी शहर में कई घंटों परेशान रहना पड़ रहा हैं, इसका फायदा लेते हुए सुबह-शाम छोटी टैक्सी गाड़ी वाले भीमताल की सवारियों से मनमर्जी किराया वसूल रहे हैं, क्षेत्र के व्यापारी, किसान, कॉलेज स्टूडेंट्स, कर्मचारी, रोज मर्रा के कार्यो के लिए हल्द्वानी जाने वाले लोग बड़े परेशान है, लोगों की परेशानी को देखते हुए मामले से नगर के सामाजिक कार्यकर्ता पूरन चंद्र बृजवासी ने मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पांडेय को अवगत कराया तो मुख्य विकास अधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए लोगों को हो रही परेशानी के समाधान के लिए परिवहन विभाग को कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं, सीडीओ ने परिवहन विभाग के अधिकारियों से मनमानी किराये पर रोकथाम, कुमाऊँ बसों के चिन्हित स्टॉप भीमताल वाली में भीमताल के सवारियों को सीट देने और नई बसों का भीमताल और इसके आस-पास इलाकों के लिए संचालन करने की बात अपने निर्देशित पत्र में कही है l


Advertisements

गणेश मेवाड़ी

संपादक - मानस दर्पण

You cannot copy content of this page