आगामी धनतेरस और दीपावाली पर नैनीताल पुलिस की गश्त व चैकिंग अभियान जारी

आगामी धनतेरस और दीपावाली के त्योहारों के मद्देनजर, SSP नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी पुलिस अधिकारियों को सतर्क रहने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठाने के लिए कहा है।

SSP के निर्देश पर सभी थाना चौकी प्रभारियों व पुलिस बल द्वारा विभिन्न स्थानों पर गश्त एवं चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है और भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में विशेष ध्यान दिया जा रहा है। अराजकतत्वों पर नजर रखी जा रही है।

सभी नागरिकों से अपील की गई है कि वे त्योहारों के दौरान सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

त्योहारों के दौरान शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए नैनीताल पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है।


Advertisements

गणेश मेवाड़ी

संपादक - मानस दर्पण

You cannot copy content of this page