शौर्य दिवस पर देशभक्ति का जज़्बा, वीर नारियों और सैनिकों को किया गया सम्मानित

कारगिल विजय दिवस पर वीर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

देश भक्ति के गीतों की प्रस्तुति

मुख्य कार्यक्रम हल्द्वानी स्थित एम बी पी जी कॉलेज में आयोजित किए गए

शौर्य दिवस: शहीदों के परिजनों और युद्ध दिव्यांग सैनिकों को दी श्रद्धांजलि व सम्मान

विस्तृत समाचार: 

हल्द्वानी 26 जुलाई 2025 कारगिल विजय दिवस “शौर्य दिवस” जनपद नैनीताल में श्रद्धा एवं सम्मान के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ शहीद स्मारक स्थल हल्द्वानी में हुआ, जहां कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीर सैनिकों को पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर पुलिस जवानों द्वारा सम्मान गारद प्रस्तुत किया गया।

श्रद्धांजलि कार्यक्रम के उपरांत एम.बी.पी.जी. कॉलेज सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत प्रस्तुतियां देकर वातावरण को देशभक्ति के रंग में रंग दिया।

शासन के निर्देशानुसार जनपद के विभिन्न विद्यालयों में निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई तथा खेल विभाग द्वारा जूनियर एवं सीनियर वर्ग में क्रॉस कंट्री दौड़ सहित अन्य खेल प्रतियोगिताएं संपन्न कराई गईं।

कारगिल विजय दिवस (शौर्य दिवस) के अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा के दौरान कारगिल युद्ध में शहीद हुए सैनिकों की वीर नारियों एवं अशक्त सैनिकों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में श्रीमती उमा देवी (पत्नी, सिपाही शहीद मोहन सिंह), श्री योगेश चन्द्र जोशी (भाई, शहीद मोहन चन्द्र जोशी), युद्ध दिव्यांग सैनिक नायक कैलाश चन्द एवं सिपाही कृष्ण बहादुर राणा को शाल एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद श्री अजय भट्ट, विधायक बंशीधर भगत, विधायक सुमित हृदयेश, महापौर गजराज सिंह, उपाध्यक्ष एनएचएम सुरेश भट्ट, सैन्य अधिकारी मेजर जनरल इन्द्रजीत सिंह बोरा, कर्नल सुरेश चन्द्र जोशी (शौर्य चक्र, सेना मेडल), ले. कर्नल बी.डी. काण्डपाल, ले. कर्नल बी.एस. रौतेला, कर्नल ज्ञान चन्द्र, कर्नल पी.एस. ज्याला, कर्नल रमेश सिंह सहित जिला सैनिक कल्याण अधिकारी एवं जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी.एन. मीणा (आईपीएस),अपर जिलाधिकारी विवेक राय, नगर आयुक्त ऋचा सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह चौहान, उप जिलाधिकारी राहुल शाह एवं एसपी सिटी प्रकाश चन्द्र, पूर्व सैनिक आदि भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।


Advertisements

गणेश मेवाड़ी

संपादक - मानस दर्पण