पंतनगर विश्वविद्यालय की कीट वैज्ञानिक श्रीमती रुचिरा तिवारी के साथ मानसिक उत्पीड़न मामले में समाजसेवियों का समर्थन

आरटीआई कार्यकर्ताओं का समर्थन उधम सिंह नगर पंतनगर विश्वविद्यालय की कीट वैज्ञानिक श्रीमती रुचिरा तिवारी के साथ मानसिक उत्पीड़न परेशान करने के मामले में आरटीआई एक्टविस्ट हेमंत गौनिया है सुरेंद्र बिष्ट अतुल बिष्ट अमर सिंह जीना दीपक जीना कंचन बिष्ट राजेंद्र नेगी पंकज बिष्ट जयवीर बिष्ट घनश्याम तिवारी प्रमोद पांडे हिमांशु भट्ट कविता बिष्ट दीपक शर्मा गुंजन बोरा सुनीता नादगली हेमा गौनिया रूपा अधिकारी हेमंत नोला अनीता नोला खष्टी बिष्ट गोविंद बल्लभ भट्ट लोकेश भट्ट पूजा बिष्ट अनीता बिष्ट द्वारा रुचिका तिवारी को समर्थन किया है और हर संभव मदद कर रहे हैं और जल्द कार्रवाई न होने पर प्रदेश व्यापी आंदोलन करने का भी निर्णय लिया है क्योंकि रुचिका तिवारी के साथ बहुत गलत हो रहा है उनकी शिकायत जल्द कार्रवाई हो इसलिए सभी लोगो ने समर्थन किया है और हर संभव मदद कर रहे हैं.

