पंचायत चुनाव 2025: हल्द्वानी में 27 जुलाई को लागू रहेगा विशेष रूट-डाइवर्जन प्लान, आमजन और वाहन चालकों से सहयोग की अपील

हल्द्वानी। पंचायत निर्वाचन 2025 के अंतर्गत मतदान प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराने हेतु प्रशासन द्वारा 27 जुलाई 2025 को प्रातः 7:30 बजे से मतदान दलों के प्रस्थान तक विशेष रूट/डाइवर्जन प्लान लागू किया गया है। इस दौरान कई मुख्य मार्गों पर सामान्य वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा।

डाइवर्जन प्लान के मुख्य बिंदु:

🔸 सिंधी चौराहा से सरगम होते हुए ITI तिराहा तक सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।

1️⃣ रामपुर रोड से हल्द्वानी शहर की ओर आने वाले वाहन TP नगर तिराहा / FTI तिराहा से बरेली रोड होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचेंगे।

2️⃣ हल्द्वानी शहर से रामपुर रोड की ओर जाने वाले वाहन सिंधी चौराहा से डायवर्ट होकर मंगल पड़ाव एवं होंडा शोरूम तिराहा से होकर गुज़रेंगे।

3️⃣ कालाढूंगी रोड से रामपुर रोड की ओर जाने वाले वाहन मुखानी चौक / जेल रोड से कैंसर अस्पताल तिराहा व ITI तिराहा होकर अपने गंतव्य जाएंगे।

4️⃣ गांधी इंटर कॉलेज तिराहा से FTI तिराहा की ओर आने वाले वाहन, गांधी इंटर कॉलेज तिराहा से मंगल पड़ाव / होंडा शोरूम तिराहा की ओर भेजे जाएंगे।

5️⃣ सरगम टेंपो स्टैंड से संचालित होने वाले टेंपो/ई-रिक्शा अब FTI तिराहा से संचालित होंगे।

6️⃣ पोलिंग पार्टियों के कर्मचारियों/अधिकारियों के निजी वाहन मेडिकल कॉलेज गेट से ITI तिराहा के बीच रोड के बाईं तरफ पार्क किए जाएंगे।

📢 प्रशासन का अपील:
सभी वाहन चालक एवं आम नागरिक इस डाइवर्जन प्लान का पालन करें ताकि निर्वाचन प्रक्रिया शांतिपूर्ण और व्यवस्थित रूप से संपन्न की जा सके ।


Advertisements

गिरीश भट्ट

मुख्य संवाददाता - मानस दर्पण