कार दुर्घटना में एक ही परिवार के चार लोगों की दर्दनाक मौत, सांसद अजय भट्ट ने जताया शोक

घायलों का अस्पताल में जाना हालचाल, बेहतर इलाज के निर्देश

हल्द्वानी (नैनीताल)। नैनीताल जिले के हल्द्वानी स्थित ट्रांसपोर्ट नगर के पास तीनपानी क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई, जबकि परिवार के तीन अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब उनकी कार अनियंत्रित होकर सिंचाई नहर में जा गिरी।

इस हृदय विदारक घटना पर पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री एवं नैनीताल-उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद श्री अजय भट्ट ने गहरा दुख व्यक्त किया है। सांसद भट्ट ने इस दुखद समाचार को अत्यंत पीड़ादायक बताया और कहा कि परिवार की इस प्रकार की क्षति अपूरणीय है।

सांसद श्री भट्ट घटना की जानकारी मिलते ही सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचे, जहां घायल परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया और उनका हालचाल जाना। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिए कि घायलों का उपचार प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित किया जाए और किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाए।

इस दर्दनाक हादसे ने पूरे क्षेत्र को शोक में डुबो दिया है। स्थानीय लोग और जनप्रतिनिधि भी घटना पर गहरा शोक व्यक्त कर रहे हैं। सांसद भट्ट ने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की है।


Advertisements

गणेश मेवाड़ी

संपादक - मानस दर्पण

You cannot copy content of this page