समुदायिक स्वास्थ्य में सामाजिक सेतुओं की भूमिका पर केंद्रित ‘राष्ट्रीय समाज कार्य सप्ताह’ का आयोजन – उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय व NAPSWI की संयुक्त पहल
हल्द्वानी स्थित उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग द्वारा ‘राष्ट्रीय समाज कार्य सप्ताह’ का आयोजन 15 अगस्त से 21 अगस्त, 2025 तक किया जा रहा है। इस वर्ष कार्यक्रम का विषय “सामुदायिक स्वास्थ्य में सामाजिक सेतुओं का महत्व: एक समाज कार्य परिप्रेक्ष्य” निर्धारित किया गया है।
यह आयोजन उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय तथा NAPSWI (National Association of Professional Social Workers in India) के संयुक्त सहयोग से संपन्न हो रहा है। सप्ताह भर चलने वाले इस कार्यक्रम के अंतर्गत विविध गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं।
कार्यक्रम की एक महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में हेल्लो हल्द्वानी सामुदायिक रेडियो 91.2 मेगाहर्ट्ज़ पर ‘आज सोच’ गैर सरकारी संगठन, अल्मोड़ा तथा वी. एच. एन. एस. सी., पिथौरागढ़ द्वारा कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इन कार्यक्रमों में ग्रामीण स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के क्षमता निर्माण पर कार्यशाला तथा राजकीय इंटर कॉलेज की बालिकाओं हेतु स्वच्छता एवं स्वास्थ्य देखभाल पर विशेष आयोजन शामिल रहा।
इस अवसर पर प्रोफेसर रेनू प्रकाश (निदेशक, समाज विज्ञान विद्याशाखा), डॉ. नीरजा सिंह (कार्यक्रम समन्वयक, समाज कार्य विभाग), श्रीमती कुशा सिंह, एवं डॉ. पूजा हैडिया ने कार्यक्रम के संचालन में सक्रिय भूमिका निभाई।
कार्यक्रम को जमीनी स्तर पर सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने में समाज कार्य के छात्र राहुल जोशी एवं उत्कर्ष जोशी ने एनजीओ स्तर पर विशेष प्रयास किए और कार्यशालाएं आयोजित कीं।
यह आयोजन न केवल सामुदायिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में सामाजिक कार्य की भूमिका को रेखांकित करता है, बल्कि भावी समाज कार्यकर्ताओं को जनहित में काम करने की प्रेरणा भी देता है।

